गिरिडीहः पचंबा थाना में पदस्थापित एक दारोगा पर मारपीट का आरोप लगा है. आरोप है कि दारोगा ने पूछताछ के लिए थाना लाये गए व्यक्ति को हाजत से निकाल कर पीटा है. यह आरोप अवर निरीक्षक सत्यदीप कुमार पर लगा है. बताया जाता है प्रेम प्रसंग के एक मामले को लेकर थाना इलाके के धोबियाअहरी निवासी दिनेश रजक और उसके पुत्र आकाश रजक को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था. थाना लाने के बाद दोनों पिता पुत्र को हिरासत में रखा गया.
मामले के बारे में पीड़ित दिनेश रजक ने बताया कि प्रेम-प्रसंग के आरोप में उसे और उसके पुत्र को थाना लाया गया. रात 11:30 में थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने उन्हें भोजन करवाया और वे थाना से चले गए. उनके जाने के बाद एसआई सत्यदीप कुमार आए और हाजत से निकालकर पिटाई की. दिनेश ने कहा कि इस दौरान सत्यदीप बार-बार यही कह रहा था किस पदाधिकारी को कितना पैसा दिए हो, जबकि वह यही कहता रहा कि किसी को भी उसने पैसा नहीं दिया है. दिनेश का कहना है कि एसआई सत्यदीप यह भी कह रहा था थाना प्रभारी भी टू स्टार है और वह भी टू स्टार. दिनेश ने दारोगा पर कार्रवाई की मांग की है. यही मांग वार्ड पार्षद ने भी की है.
और पढे़ं- बिना पास दूसरे राज्य की बसों को झारखंड में NO ENTRY, परिवहन विभाग ने जारी किए निर्देश
जांच शुरु, हुई पूछताछ
इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी संतोष कुमार मिश्र, इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद और थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने मामले की जांच की. पीड़ित से पूरी जानकारी ली गयी और जिस पदाधिकारी पर मारपीट का आरोप लगा है उससे भी पूछताछ की गयी है.
दारोगा ने कहा आरोप गलत
एसआई सत्यदीप ने मारपीट के आरोप को गलत बताया है. उनका कहना है कि एक लड़की के आवेदन पर पिता-पुत्र को पूछताछ के लिए लाया गया था. मारपीट का आरोप गलत है.