गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना से एक अभियुक्त फरार हो गया. अभियुक्त छेड़खानी का आरोपी है और काफी मशक्कत से उसे पकड़ा गया था. इस मामले को गिरिडीह एसपी ने बहुत गंभीरता से लिया है.
अभियुक्त फरार
फरार आरोपी को जिले के महेशपुर से गिरफ्तार किया गया था. इस घटना को गिरिडीह एसपी अमित रेणू ने गंभीरता से लिया है. बताया जाता है कि कांड संख्या 222/20 के प्राथमिकी अभियुक्त अनेश्वर मंडल को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसे थाना के सिरिस्ता में रखा गया था. उस वक्त थाना के ओडी इंचार्ज राधेश्याम झा साथ में थे, साथ ही साक्षर आरक्षी सुंदरलाल मंडल भी ड्यूटी पर थे. इस बीच दोनों की आंखों में धूल झोंक कर अभियुक्त चुपके से निकल कर थाना से बाहर निकल गया.
ये भी पढ़ें-चक्का जाम से हजारीबाग के किसानों को नहीं है मतलब, कहा- नहीं पता है आंदोलन का कारण
ओडी इंचार्ज और साक्षर आरक्षी निलंबित
थोड़ी देर बाद जब मुंशी और ओडी इंचार्ज ने आरोपी की खोजबीन की तो वह नहीं मिला. तुरंत इसकी सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर को दी गई. गश्ती पर निकले थाना प्रभारी तुरंत ही वापस थाना आये और इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. सूचना पाकर एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह थाना पहुंचे और पूरे मामले की जांच करते हुए इसकी रिपोर्ट एसपी को दी. बताया जाता है कि एसपी ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए ओडी इंचार्ज और साक्षर आरक्षी को निलंबित कर दिया है, साथ ही फरार अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.