गिरिडीहः जिले के मुफसिल थाना इलाके के हेठलापीठ के समीप संचालित कोयला के अवैध खदान में बड़ा हादसा हुआ है. खुदाई के दौरान एक मजदूर मलबे में दब गया. जब तक उसे निकाला गया, उसकी मौत हो गई. मृत मजदूर बबलू उर्फ मो. अल्ताफ बताई गई है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह: विधायक के आवास पर कृषक मित्रों ने दिया धरना, मानदेय की रखी मांग
कोयले की अवैध खुदाई के दौरान एक मजदूर मलबे के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. मृतक मजदूर मुफसिल थाना इलाके के सिमरियाधौड़ा का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने सहायक अवर निरीक्षक को घटनास्थल पर भेजा है. स्थानीय पुलिस की मदद से खदान के नीचे दबे शव को निकाला गया है. वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. पुलिस ने बताया कि कोयले के अवैध खनन करने में कौन कौन संलिप्त है. इसकी पहचान की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
क्या कहते हैं परिजन
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक बबलू काफी शराब का सेवन करता था. शनिवार को शराब पीकर हेठलापीठ की तरफ जा रहा थाट तभी अवैध खदान में गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचाया और स्थानीय लोगों की सहयोग से मृतक बबलू को खदान से निकाला गया.