ETV Bharat / state

गिरिडीह में हादसों में बच्चे समेत तीन की मौत, मचा कोहराम - गिरिडीह में मौत की घटनाएं

गिरिडीह जिले में अलग-अलग हादसे में रविवार को एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. सरिया थाना क्षेत्र में डोभा में डूबने से जहां 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. वहीं बिरनी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में आईसक्रीम विक्रेता सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है.

गिरिडीह में हादसा
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 10:14 PM IST

बगोदर,गिरिडीहः जिले में अलग-अलग हादसे में रविवार को एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. सरिया थाना क्षेत्र में डोभा में डूबने से जहां 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. वहीं बिरनी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में आईसक्रीम विक्रेता सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है. घायल का इलाज बिरनी पीएचसी में चल रहा है. हादसे से सभी के घरों में कोहराम मचा है. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में मारे गए दो भाइयों का शव पहुंचा पैतृक गांव, परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल

पहली घटना चिताखारो गांव के पास हुई. अनियंत्रित बाइक की टक्कर से आइसक्रीम विक्रेता संजय कुमार गुप्ता की मौत हो गई. वह बिरनी थाना क्षेत्र के भरकठ्ठा का रहने वाला था. बताया जाता है कि बाइक चला रहे युवक ने आइसक्रीम विक्रेता को पीछे से टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना में बाइक चला रहा युवक भी घायल हो गया है.

दूसरी घटना थाना क्षेत्र के माखमारगो की है. विशाल कुमार नाम के युवक का यहां शव बरामद हुआ है. सड़क दुर्घटना में मौत होने की बात कही जा रही है. बिरनी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर सरिया थाना क्षेत्र के अमनारी के चौराटांड स्थित एक डोभा में नहाने गए बच्चे की मौत डूबने से हो गई. बच्चे की शिनाख्त धीरज कुमार के रूप में की गई है. सरिया पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गई है.

बगोदर,गिरिडीहः जिले में अलग-अलग हादसे में रविवार को एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई. सरिया थाना क्षेत्र में डोभा में डूबने से जहां 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. वहीं बिरनी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में आईसक्रीम विक्रेता सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है. घायल का इलाज बिरनी पीएचसी में चल रहा है. हादसे से सभी के घरों में कोहराम मचा है. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में मारे गए दो भाइयों का शव पहुंचा पैतृक गांव, परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल

पहली घटना चिताखारो गांव के पास हुई. अनियंत्रित बाइक की टक्कर से आइसक्रीम विक्रेता संजय कुमार गुप्ता की मौत हो गई. वह बिरनी थाना क्षेत्र के भरकठ्ठा का रहने वाला था. बताया जाता है कि बाइक चला रहे युवक ने आइसक्रीम विक्रेता को पीछे से टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना में बाइक चला रहा युवक भी घायल हो गया है.

दूसरी घटना थाना क्षेत्र के माखमारगो की है. विशाल कुमार नाम के युवक का यहां शव बरामद हुआ है. सड़क दुर्घटना में मौत होने की बात कही जा रही है. बिरनी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर सरिया थाना क्षेत्र के अमनारी के चौराटांड स्थित एक डोभा में नहाने गए बच्चे की मौत डूबने से हो गई. बच्चे की शिनाख्त धीरज कुमार के रूप में की गई है. सरिया पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.