गिरिडीह: पूरे देश बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके से मदद कर रहा है. वहीं, जिला प्रशासन भी प्रयास कर रहा है कि किसी को कोई परेशानी न हो. इस दौरान जिले के ग्रामीण विकास विभाग और जेएसपीएल ने एक अच्छी पहल की है.
बगोदर स्थिति जेएसएलपीएस के कार्यालय में सैनिटाइजर बनाने का काम किया जा रहा है. जबकि प्रखंड के नौ एसएचजी सेंटरों में लोग मास्क बनाने में जुटे हुए हैं. जेएसएलपीएस के सीपीएम सोनम शिवा कोंगारी ने बताया कि बगोदर प्रखंड क्षेत्र में अब तक लगभग 4 हजार मास्क और 6 सौ बोतल सैनिटाइजर का वितरण किया जा चुका है. वहीं, विभिन्न माध्यमों से ग्रामीणों को सस्ती दर पर मास्क और सैनिटाइजर दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- रांची नगर निगम के पास कोरोना से लड़ने के नहीं है कोई संसाधन, शहर को वाटर टैंकर से किया जा रहा सेनिटाइज
बता दें कि 9 एसएचजी केंद्र के 30 दीदीयां मास्क बनाने में जुटी हुई हैं. मास्क बनाने का काम 26 मार्च से ही शुरू किया जा चुका है. सैनिटाइजर बनाने में जेआरपी विवेकानंद, सीसी लक्ष्मी कुमारी और कई लोग जुटे हुए हैं. वहीं, पीडीएस सेंटरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, थाना सहित आम लोगों तक सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया गया है.