गिरिडीहः शनिवार को जिले के अलग-अलग स्थानों में हुए दुर्घटना में तीन की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. मृतकों में एक 9 महीने का बच्चा, एक 5 साल का बच्चा और एक महिला शामिल है. घटना जिले के गांडेय, मुफस्सिल और गिरिडीह शहर की है. तीनों घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पहली घटना में नदी में डूबा 5 साल का बच्चा
पहली घटना गांडेय प्रखंड अंतर्गत परहेता स्थित नदी की है, यहां पर नहाने गया एक 5 साल का बच्चा तेज बहाव में बह गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्क्त के बाद बच्चे को नदी से बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार परहेता निवासी मोतीराम मोदी की पुत्री सुमनी कुमारी अपने 5 वर्षीय भाई शुभम कुमार के साथ नहाने नदी गई थी. तेज बारिश के कारण नदी में पानी का बहाव ज्यादा थी. नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से शुभम नदी की तेज धार में बहने लगा. भाई को नदी में बहता देख बहन सुमनी कुमारी भी नदी में उतर गई और भाई को बचाने का प्रयास करने लगी, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वह असफल रही. हल्ला होने पर ग्रामीण जुटे.
घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर दूरी पर शुभम को खोज कर बाहर निकाला गया. सूचना पर परिजनों ने आनन-फानन में शुभम को इलाज के लिए सीएचसी गांडेय पहुंचाया. जहां से उसे गंभीर अवस्था में गिरिडीह रेफर कर दिया गया. लेकिन गिरिडीह में डॉक्टरों ने उसे मृत बताया.
ये भी पढ़ें-पलामू: पुलिस ने अपहृत व्यवसाई को 6 घंटे में ढूंढ निकाला, काचन के जंगलों से किया बरामद
बाइकों की टक्कर में बच्चे की मौत, मां-पिता घायल
दूसरी घटना गिरिडीह बेंगाबाद पथ पर घटी. यहां सड़क दुर्घटना में एक 9 माह के बच्चे की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार उसकी मां, पिता और एक 2 साल का भाई घायल हो गया. घटना के बाद सभी को सदर अस्पताल लाया गया. यहां से मृतक की मां व पिता को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में बताया गया कि मुफस्सिल थाना इलाके के शीतलपुर निवासी सूरज साव अपनी पत्नी रूबी देवी व दो बच्चे (एक नौ माह का व दूसरा दो वर्ष का) को लेकर देवघर जा रहा था. अभी वह सिरसिया से आगे बढ़ा ही था की कॉलेज मोड़ से पहले सामने से आ रही बुलेट से सूरज की बाइक की टक्कर हो गयी. इस घटना के बाद सूरज, उसकी पत्नी व बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था. परिजनों का कहना है कि बुलेट ने सामने से बाइक को टक्कर मारी है.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में मानकों की अनदेखी, सालभर पहले बनी सड़क बारिश में बही
तालाब में पैर फिसलने से महिला की मौत
तीसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन चंदननगर की है. यहां एक महिला की मौत तालाब में पैर फिसल जाने के बाद डूबने से हो गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतिका नवरात्रा का व्रत की थी और शनिवार को वह पूजा के बाद फूल को बहाने के लिए पास के तालाब गई हुई थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गई.