ETV Bharat / state

गिरिडीह: झारखंड पहुंचे दुबई में फंसे 26 प्रवासी मजदूर, सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मांगी थी मदद - दुबई में फंसे झारखंड के मजदूरों की घर वापसी

झारखंड के विभिन्न जिलों के 26 मजदूर पिछले कई महीनों से दुबई में फंसे हुए थे. वहां फंसे सभी मजदूरों की वापसी हो गई है. मजदूरों की वापसी होने से परिजनों में उत्साह का माहौल है. ये सभी मजदूरों ने वतन वापसी के लिए सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो जारी किया था.

26 migrant workers stranded in Dubai reached Jharkhand
प्रवासी मजदूरों की घर वापसी
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 8:31 PM IST

गिरिडीह: दुबई में फंसे झारखंड के 26 मजदूरों की सकुशल वतन वापसी हो गई है. घर वापसी के बाद से मजदूरों का चेहरा खिल गया है, साथ ही उनके परिजनों में भी उत्साह का माहौल है. वापस लौटे सभी मजदूर दुबई के अबूधाबी में पिछले कई महीनों से फंसे हुए थे. वापस लौटे मजदूरों में गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग जिले के विभिन्न प्रखंडों का रहने वाला है. सभी मजदूरों के वापसी की जानकारी समाजसेवी सिकंदर अली ने दी.


सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मांगी थी मदद
बता दें कि पिछले दिनों मजदूरों ने दुबई से सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर अपनी परेशानियों को साझा करते हुए वतन वापसी की मांग की थी. सभी मजदूर एक साल पहले ही एनसीसी कंपनी में सप्लायर में काम करने के लिए दुबई गए हुए थे, लेकिन पिछले चार महीने से मजदूरों को मजदूरी नहीं दी जा रही थी, साथ ही मजदूरी मांगने पर कंपनी मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. सभी मजदूरों को रहने के लिए मात्र एक कमरे दिए गए थे.


इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह: एक सप्ताह के लिए संपूर्ण लॉकडाउन, बगोदर में 19-25 जुलाई तक लॉकडाउन


इन मजदूरों की हुई है वापसी
दुबई के अबूधाबी से वतन वापस लौटे मजदूरों में बगोदर प्रखंड क्षेत्र के मुंडरो के संजय कुमार, विनोद महतो, भुवनेश्वर साव, खेतको के गुलाबचंद महतो, संजय कुमार महतो, विनोद महतो, सुखदेव कुमार महतो, सरयू महतो, अर्जुन महतो, गोविंद महतो, पोचरी के महेश रविदास, संजय रविदास, सेवा रविदास, गंगा रविदास, छत्रधारी रविदास, नंदकिशोर रविदास, अजय रविदास शामिल हैं. हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के जोबर फुसरो के धानेश्वर कुमार, दशरथ महतो, सिरंय के बबलू रविदास, सारूकुदर के मुस्ताक अंसारी, और टाटीझरिया थाना क्षेत्र के होलंग के मोहन महतो शामिल हैं. वहीं बोकारो जिले चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के सिधाबारा के अर्जुन रविदास, मनोज रविदास, दुलारचंद महतो, टुकामेन महतो शामिल हैं.

गिरिडीह: दुबई में फंसे झारखंड के 26 मजदूरों की सकुशल वतन वापसी हो गई है. घर वापसी के बाद से मजदूरों का चेहरा खिल गया है, साथ ही उनके परिजनों में भी उत्साह का माहौल है. वापस लौटे सभी मजदूर दुबई के अबूधाबी में पिछले कई महीनों से फंसे हुए थे. वापस लौटे मजदूरों में गिरिडीह, बोकारो और हजारीबाग जिले के विभिन्न प्रखंडों का रहने वाला है. सभी मजदूरों के वापसी की जानकारी समाजसेवी सिकंदर अली ने दी.


सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मांगी थी मदद
बता दें कि पिछले दिनों मजदूरों ने दुबई से सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर अपनी परेशानियों को साझा करते हुए वतन वापसी की मांग की थी. सभी मजदूर एक साल पहले ही एनसीसी कंपनी में सप्लायर में काम करने के लिए दुबई गए हुए थे, लेकिन पिछले चार महीने से मजदूरों को मजदूरी नहीं दी जा रही थी, साथ ही मजदूरी मांगने पर कंपनी मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. सभी मजदूरों को रहने के लिए मात्र एक कमरे दिए गए थे.


इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह: एक सप्ताह के लिए संपूर्ण लॉकडाउन, बगोदर में 19-25 जुलाई तक लॉकडाउन


इन मजदूरों की हुई है वापसी
दुबई के अबूधाबी से वतन वापस लौटे मजदूरों में बगोदर प्रखंड क्षेत्र के मुंडरो के संजय कुमार, विनोद महतो, भुवनेश्वर साव, खेतको के गुलाबचंद महतो, संजय कुमार महतो, विनोद महतो, सुखदेव कुमार महतो, सरयू महतो, अर्जुन महतो, गोविंद महतो, पोचरी के महेश रविदास, संजय रविदास, सेवा रविदास, गंगा रविदास, छत्रधारी रविदास, नंदकिशोर रविदास, अजय रविदास शामिल हैं. हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के जोबर फुसरो के धानेश्वर कुमार, दशरथ महतो, सिरंय के बबलू रविदास, सारूकुदर के मुस्ताक अंसारी, और टाटीझरिया थाना क्षेत्र के होलंग के मोहन महतो शामिल हैं. वहीं बोकारो जिले चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के सिधाबारा के अर्जुन रविदास, मनोज रविदास, दुलारचंद महतो, टुकामेन महतो शामिल हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.