बगोदर, गिरिडीह: सोमवार को देर रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दंपती की इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे परिवार में मातम का माहौल है. साथ ही गांव में भी शोक की लहर है. मृतकों में तुलसी ठाकुर और उसकी पत्नी शंकुतला देवी शामिल है.
ये भी पढ़ेंः 7वीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए जेपीएससी ने जारी किया विज्ञापन, ऑनलाइन भरे जाएंगे आवेदन
बता दें कि बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हेसला में सोमवार को रात में बुलेट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना में बुलेट सवार को भी मामूली चोट लगी थी. घायलों को बगोदर सीएचसी में प्राथमिक इलाज के किए जाने के बाद रांची रेफर कर दिया गया था. मगर इलाज के दौरान तुलसी ठाकुर और उसकी पत्नी शंकुतला देवी की मौत हो गई. इस घटना में घायल पोते नीरज कुमार का इलाज जारी है.
बताया जाता है कि तीनों ऑटो पर सवार होकर बगोदर से अपने गांव हेसला जा रहे थे. हेसला में उतरकर सभी जीटी रोड क्रास कर रहे थे, इसी दौरान बुलेट सवार ने तीनों को अपनी चपेट में लिया था. इससे तीनों घायल हो गए थे. बताया जाता है कि बुलेट चालक को इस घटना में मामूली चोट लगी है. पुलिस ने बुलेट सहित उसके चालक को हिरासत में ले लिया. वह हजारीबाग का रहने वाला है.