गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. रिवाल्वर का भय दिखाकर अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र (VC) के संचालक विकास कुमार से दो लाख रुपए (2 Lakh Rupees Loot) लूटकर आराम से फरार हो गए. घटना के बाद वीसी संचालक ने सरिया थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह: नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 20 हजार रुपये की ठगी, रिश्तेदार पर ही लगा आरोप
पीड़ित बिरनी थाना क्षेत्र के जुठसाआम गांव में वीसी चलाता है. वह सरिया के एक कपड़ा दुकान से दो लाख रुपए लेकर बाइक से वीसी केंद्र जा रहा था. इसी दौरान बागोडीह- गिरिडीह मार्ग में कोल्हरिया के पास अपराधियों ने हथियार के बल पर उससे पैसे की लूट कर ली. लूटपाट का विरोध करने पर वीसी संचालक के साथ अपराधियों के ने मारपीट भी की. अपराधियों ने विकास कुमार का मोबाइल भी लूट लिया.
विधायक ने भी ली मामले की जानकारी
घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम नौशाद आलम और पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दिनेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की. वहीं फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दिन दहाड़े हुई लूट की इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह भी सरिया थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली. विधायक ने थाना प्रभारी को जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.