गिरिडीह: साइबर अपराध के आरोप में फरार चल रहे दो सगे भाई को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को पिछले चार वर्षों से तलाश की जा रही थी. गिरफ्तार आरोपियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के चिकसोरिया गांव के देबू मंडल और सुरेश मंडल शामिल है. दोनों को मंगलवार को साइबर थाना पुलिस ने अदालत में प्रस्तुत किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया.
साइबर थाना प्रभारी सहदेव प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों समेत अन्य के खिलाफ 2017 में अहिल्यापुर थाना में फर्जी बैंक अधिकारी बनकर खाता और एटीएम की जानकारी लेकर लोगों के खाते से राशि उड़ाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है. वहीं, गिरफ्तार दोनों सगे भाई देबू और सुरेश साल 2017 से ही फरार चल रहे थे. जिनकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर उनके घर से की गयी.