ETV Bharat / state

भेलवाघाटी नरसंहार: 15 साल बाद भी ताजा है जख्म, नक्सलियों ने ले ली थी 17 लोगों की जान - बहुचर्चित भेलवाघाटी नरसंहार केस

15 साल पहले नक्सलियों ने गिरिडीह के भेलवाघाटी में एक साथ 17 लोगों की हत्या कर थी. इस घटना के इतने साल बाद आज भी ग्रामीण इसे भूला नहीं सके हैं. उस आतंक की यादें ग्रामीणों के दिल में आज भी जिंदा है.

17 person killed in  bhelwaghati massacre in giridih
बहुचर्चित भेलवाघाटी नरसंहार
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 12:40 PM IST

जमुआ, गिरिडीह: बहुचर्चित भेलवाघाटी नरसंहार के पंद्रह वर्ष बीत जाने के बाद आज भी नक्सलियों के खूनी खेल का दहशत कायम है. जिस ग्यारह सितंबर की रात में भाकपा माओवादियों गांव के बीच चौराहे पर गांव के 17 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. नरसंहार की ग्यारह सितंबर 2005 की वह रात भेलवाघाटी के इतिहास में काली रात के रूप में दर्ज है.

देखें पूरी खबर


बहुचर्चित भेलवाघाटी नरसंहार
बताया जाता है कि इलाके नक्सल गतिविधि को पनपते देख गांव में नक्सलियों प्रवेश नहीं देने के लिए भेलवाघाटी गांव में ग्राम रक्षा दल का गठन किया गया था. ग्राम रक्षा दल के सदस्य नक्सलियों को गांव में घुसने नहीं देना चाहते थे, जिससे नक्सली नाराज चल रहे थे. नाराज माओवादियों ने ग्यारह सितंबर 2005 की रात 7:30 बजे ही पूरे भेलवाघाटी गांव को घेर लिया और गांव के घरों की कुंडिया को बंद कर दिया. इसके बाद ग्राम रक्षा दल के सदस्यों एक-एक कर घर से बाहर निकाल कर गांव के बीच चौराहे पर जन अदालत लगाया. जन अदालत में ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को मौत की सजा देने की फरमान जारी किया गया.

नक्सलियों ने किया था गांव का घेरा
इसके बाद माओवादियों की तरफ से गांव के बीच चौराहे पर ही खून की होली खेलकर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों की जमकर पिटाई करने के बाद किसी को गोली मारकर तो किसी की गला रेतकर मौत का घाट उतार दिया. इस दौरान रात साढ़े सात बजे से साढ़े दस बजे तक नक्सलियों की तरफ से गांव घेरे रखा था.

मारी गई थी गोली
घटना के दौरान माओवादियों की तरफ से मृतक मंसूर के घर को बम से उड़ा दिया गया था. मंसूर ग्राम रक्षा दल का नेतृत्व कर रहा था. इस घटना में गांव के मंसूर अंसारी मजीद अंसारी, मकसूद अंसारी, मंसूर अंसारी, रज्जाक अंसारी, सिराज अंसारी, रामचंद्र हाजरा, गणेश साव, अशोक हाजरा, जमाल अंसारी, कलीम अंसारी, कलीम अंसारी, हमीद मियां, करीम मियां, चेतन सिंह, दिल मोहम्मद अंसारी, युसूफ अंसारी मारे गए थे. वहीं गोली लगने से गांव के कारु मियां घायल हो गए थे.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व लोक अभियोजक का निधन, कोर्ट में कामकाज प्रभावित

'घोषणाओं को नहीं किया गया पूरा'
भेलवाघाटी नरसंहार में मारे लोगों के आश्रितों को देने के लिए की गई घोषणा अब तक पूरी नहीं हो पाई है. घटना में मारे गए लोगों के परिजन आज भी मुआवजे की मांग के लिए रांची और गिरिडीह का चक्कर लगा रहे हैं, अब भी कई मांगें पूरी नहीं हो पाई है.


मृतक के परिजनों को नौकरी और पैसा देने की घोषणा
आश्रित सलामत अंसारी, करीम मियां, जुम्मन मियां, बासो मियां, गफूर मियां, कुलसुम बीबी, गुलाम मुस्तफा अंसारी, जुम्मन मियां, रोजनी बीवी, बासो मियां, समेत कई पीड़ितों को घटना के दिन तत्कालीन मुख्यमत्री अर्जुन मुंडा सहित पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो सरीखे नेता भेलवाघाटी गांव पहुंचे थे. जहां मृतक के परिजनों को एक-एक नौकरी, ढाई-ढाई लाख रुपये, मृतक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा, माता पिता को पेंशन और इंदिरा आवास, भेलवाघाटी को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने, पुलिस पिकेट की स्थापना, स्वास्थ्य से संबंधित सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई थीं, जिसमें पुलिस पिकेट के रूप में थाना बनवा दिया गया. नौकरी तो मिल गई और ढाई लाख रुपये में एक-एक लाख मुआवजा दिया गया. इधर घटना में मारे गए लोगों के नाम पर नौकरी मिलने के बाद के मृतक पत्नी की तरफ से दूसरा विवाह रचाकर मृतक के माता-पिता को छोड़ दिया.

जमुआ, गिरिडीह: बहुचर्चित भेलवाघाटी नरसंहार के पंद्रह वर्ष बीत जाने के बाद आज भी नक्सलियों के खूनी खेल का दहशत कायम है. जिस ग्यारह सितंबर की रात में भाकपा माओवादियों गांव के बीच चौराहे पर गांव के 17 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. नरसंहार की ग्यारह सितंबर 2005 की वह रात भेलवाघाटी के इतिहास में काली रात के रूप में दर्ज है.

देखें पूरी खबर


बहुचर्चित भेलवाघाटी नरसंहार
बताया जाता है कि इलाके नक्सल गतिविधि को पनपते देख गांव में नक्सलियों प्रवेश नहीं देने के लिए भेलवाघाटी गांव में ग्राम रक्षा दल का गठन किया गया था. ग्राम रक्षा दल के सदस्य नक्सलियों को गांव में घुसने नहीं देना चाहते थे, जिससे नक्सली नाराज चल रहे थे. नाराज माओवादियों ने ग्यारह सितंबर 2005 की रात 7:30 बजे ही पूरे भेलवाघाटी गांव को घेर लिया और गांव के घरों की कुंडिया को बंद कर दिया. इसके बाद ग्राम रक्षा दल के सदस्यों एक-एक कर घर से बाहर निकाल कर गांव के बीच चौराहे पर जन अदालत लगाया. जन अदालत में ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को मौत की सजा देने की फरमान जारी किया गया.

नक्सलियों ने किया था गांव का घेरा
इसके बाद माओवादियों की तरफ से गांव के बीच चौराहे पर ही खून की होली खेलकर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों की जमकर पिटाई करने के बाद किसी को गोली मारकर तो किसी की गला रेतकर मौत का घाट उतार दिया. इस दौरान रात साढ़े सात बजे से साढ़े दस बजे तक नक्सलियों की तरफ से गांव घेरे रखा था.

मारी गई थी गोली
घटना के दौरान माओवादियों की तरफ से मृतक मंसूर के घर को बम से उड़ा दिया गया था. मंसूर ग्राम रक्षा दल का नेतृत्व कर रहा था. इस घटना में गांव के मंसूर अंसारी मजीद अंसारी, मकसूद अंसारी, मंसूर अंसारी, रज्जाक अंसारी, सिराज अंसारी, रामचंद्र हाजरा, गणेश साव, अशोक हाजरा, जमाल अंसारी, कलीम अंसारी, कलीम अंसारी, हमीद मियां, करीम मियां, चेतन सिंह, दिल मोहम्मद अंसारी, युसूफ अंसारी मारे गए थे. वहीं गोली लगने से गांव के कारु मियां घायल हो गए थे.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व लोक अभियोजक का निधन, कोर्ट में कामकाज प्रभावित

'घोषणाओं को नहीं किया गया पूरा'
भेलवाघाटी नरसंहार में मारे लोगों के आश्रितों को देने के लिए की गई घोषणा अब तक पूरी नहीं हो पाई है. घटना में मारे गए लोगों के परिजन आज भी मुआवजे की मांग के लिए रांची और गिरिडीह का चक्कर लगा रहे हैं, अब भी कई मांगें पूरी नहीं हो पाई है.


मृतक के परिजनों को नौकरी और पैसा देने की घोषणा
आश्रित सलामत अंसारी, करीम मियां, जुम्मन मियां, बासो मियां, गफूर मियां, कुलसुम बीबी, गुलाम मुस्तफा अंसारी, जुम्मन मियां, रोजनी बीवी, बासो मियां, समेत कई पीड़ितों को घटना के दिन तत्कालीन मुख्यमत्री अर्जुन मुंडा सहित पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो सरीखे नेता भेलवाघाटी गांव पहुंचे थे. जहां मृतक के परिजनों को एक-एक नौकरी, ढाई-ढाई लाख रुपये, मृतक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा, माता पिता को पेंशन और इंदिरा आवास, भेलवाघाटी को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने, पुलिस पिकेट की स्थापना, स्वास्थ्य से संबंधित सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई थीं, जिसमें पुलिस पिकेट के रूप में थाना बनवा दिया गया. नौकरी तो मिल गई और ढाई लाख रुपये में एक-एक लाख मुआवजा दिया गया. इधर घटना में मारे गए लोगों के नाम पर नौकरी मिलने के बाद के मृतक पत्नी की तरफ से दूसरा विवाह रचाकर मृतक के माता-पिता को छोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.