ETV Bharat / state

गिरिडीह: एसयूवी में मिला 15 लाख, जांच में जुटे आयकर विभाग के अधिकारी - झारखंड न्यूज

गिरीडीह में वाहन चेंकिग के दौरान एक कार से 15 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. फिलहाल जब्त रकम की जानकारी के लिए आयकर विभाग जांच में जुटी है.

एसयूवी में मिला 15 लाख
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 1:30 PM IST

गिरिडीहः जिले में वाहन जांच के दौरान एसयूवी वाहन से15 लाख रुपए से भरा बैग मिला है. वाहन चालक का नाम विजेंद्र शर्मा है. विजेंद्र बोकारो के भारत री रोलिंग मिल का कर्मचारी है. मिल के मालिक ने भी रकम के बारे में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए.

एसयूवी में मिला 15 लाख

बता दें कि बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार गिरिडीह-देवघर पथ पर वाहन की जांच कर रहे थे. जांच के क्रम में एक एसयूवी वाहन को रोका गया और तलाशी ली गई. तलाशी में15 लाख रुपये से भरा बैग मिला. थानेदार ने मामले की सूचना एसपी, एसडीपीओ और आयकर पदाधिकारी को दी. जिसके बाद आयकर पदाधिकारी रंजन कुमार गर्ग और एसडीपीओ जीतबाहन उरांव थाना पहुंचे.

ये भी पढे़ें-प्रदीप यादव का निशिकांत दुबे पर हमला, कहा- जमानत भी नहीं बचा पाएंगे बीजेपी सांसद

इस दौरान वाहन सवार विजेंद्र शर्मा ने बताया कि वो बोकारो स्थित भारत री रोलिंग मिल में कार्यरत है. उसने बताया कि मिल मालिक ने इस रकम को देवघर ले जाने को कहा था. वहीं रात में पहुंचे मिल मालिक ने कहा कि उन्हें इस रकम की कोई विशेष जानकारी नहीं है. आयकर पदाधिकारी ने बताया कि अब तक रकम से जुड़े कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

गिरिडीहः जिले में वाहन जांच के दौरान एसयूवी वाहन से15 लाख रुपए से भरा बैग मिला है. वाहन चालक का नाम विजेंद्र शर्मा है. विजेंद्र बोकारो के भारत री रोलिंग मिल का कर्मचारी है. मिल के मालिक ने भी रकम के बारे में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए.

एसयूवी में मिला 15 लाख

बता दें कि बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार गिरिडीह-देवघर पथ पर वाहन की जांच कर रहे थे. जांच के क्रम में एक एसयूवी वाहन को रोका गया और तलाशी ली गई. तलाशी में15 लाख रुपये से भरा बैग मिला. थानेदार ने मामले की सूचना एसपी, एसडीपीओ और आयकर पदाधिकारी को दी. जिसके बाद आयकर पदाधिकारी रंजन कुमार गर्ग और एसडीपीओ जीतबाहन उरांव थाना पहुंचे.

ये भी पढे़ें-प्रदीप यादव का निशिकांत दुबे पर हमला, कहा- जमानत भी नहीं बचा पाएंगे बीजेपी सांसद

इस दौरान वाहन सवार विजेंद्र शर्मा ने बताया कि वो बोकारो स्थित भारत री रोलिंग मिल में कार्यरत है. उसने बताया कि मिल मालिक ने इस रकम को देवघर ले जाने को कहा था. वहीं रात में पहुंचे मिल मालिक ने कहा कि उन्हें इस रकम की कोई विशेष जानकारी नहीं है. आयकर पदाधिकारी ने बताया कि अब तक रकम से जुड़े कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Intro:गिरिडीह। वाहन जांच के दौरान एसयूवी वाहन ने 15 लाख रुपये से भरा बैग मिला है. यह बरामदगी बेंगाबाद पुलिस द्वारा की गयी है. रकम की बरामदगी के बाद आयकर विभाग मामले की जांच कर रही है.


Body:बताया जाता है कि एसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार गिरिडीह-देवघर पथ पर वाहन की जांच कर रहे थे. जांच के क्रम एक एक्सयूवी वाहन को रोका गया और तलाशी ली गयी तो उसमें 15 लाख रूपये से भरा बैग मिला. थानेदार ने मामले की सूचना एसपी, एसडीपीओ व आयकर पदाधिकारी को दी. सूचना पर आयकर पदाधिकारी रंजन कुमार गर्ग, एसडीपीओ जीतबाहन उरांव थाना पहुंचे. इस दौरान वाहन पर सवार विजेंद्र शर्मा ने बताया कि वे बोकारो स्थित भारत री रोलिंग मिल में कार्यरत हैं. मिल मालिक ने उक्त रकम को देवघर ले जाने को कहा था. वहीं रात में पहुंचे मिल मालिक ने कहा कि उन्हें इस रकम की विशेष जानकारी नहीं है. आयकर पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक रकम से सम्बंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.


Conclusion:बाइट: जीतबाहन उरांव, एसडीपीओ
बाइट: रंजन कुमार गर्ग

नोट: शॉट्स व बाइट मेल पर भेजी गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.