ETV Bharat / state

गढ़वाः मुंबई से लौटे युवक ने लगाई फांसी, कोरोना जांच के लिए भेजा सैंपल - Corona havoc in Garhwa

कोरोना का हॉटस्पाट बने गढ़वा जिले में चौकाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल रंका थाना के हाटदोहर गांव में मुंबई से लौटे एक युवक को घर में प्रवेश न मिलने पर गुस्से में आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मुंबई से लौटे युवक ने लगाई फांसी
मुंबई से लौटे युवक ने लगाई फांसी
author img

By

Published : May 12, 2020, 12:15 PM IST

Updated : May 12, 2020, 3:49 PM IST

गढ़वाः जिले में एक युवक को घर में न प्रवेश न मिलने पर फांसी लगाने का मामला सामने आया है. दरअसल कोरोना का हॉटस्पॉट बना गढ़वा जिले में नागरिक दहशत में हैं. यहां एक युवक मुंबई से घर लौटा था, जिसके चलते उसे घर में नहीं घुसने दिया गया था.

मुंबई से लौटे युवक ने लगाई फांसी

मुंबई से परेशानियां झेलते हुए घर पहुंचे पुत्र को खुद उसके मां-बाप ने ही घर में प्रवेश से रोक दिया. इस वाकया से मां-बाप से मिलने की एकलौते पुत्र की तड़पन को गहरा आघात लगा और उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

उसके शव का पोस्टमार्टम करने आये डॉक्टर को इसकी जानकारी मिली तो उनके पांव भी ठिठक गए और कोरोना टेस्ट के बाद ही पोस्टमार्टम करने की बात कही.

हालांकि सिविल सर्जन ने कहा कि सेम्पल लेकर पोस्टमार्टम किया जाएगा. बता दें कि रंका थाना के हाटदोहर गांव का युवक मुकेश कुमार अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था.

वह 11फरवरी को मजदूरी करने मुंबई गया था. लॉकडाउन में वह वहां फंस गया. अन्य मजदूरों की तरह वह भी अपने जन्मभूमि पर वापस आने और अपने मां-बाप से मिलने के लिए तड़पने लगा.

यह भी पढ़ेंः जमशदेपुर में मिले 2 कोरोना मरीज, झारखंड में कुल संख्या 164

अन्य मजदूरों की तरह वह भी एक ट्रक में किसी तरह सवार होकर, कहीं-कहीं पैदल चलकर 11 मई को घर पहुंचा. उसके मां-बाप ने उसे दरवाजे पर ही रोक दिया, कहा पहले कोरोना का जांच कराकर आओ.

यह सुनकर मुकेश को अंदर से झकझोर दिया. मां के दिए खाना खाने के बजाय उसने आने बैग में रखे बिस्कुट खाए और घर से बाहर निकल गया.

उसने गांव के सरकारी स्कूल के पीछे एक पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक के पिता रामनारायण गोंड ने कहा कि दरवाजा पर रोककर कोरोना जांच के लिए कहा गया था.

उसके बाद घर से बाहर जाकर फांसी लगा ली. डॉक्टर आरएस सिंह ने कहा कि कोरोना जांच और बिना पीपीई के वह पोस्टमार्टम नहीं कर सकते. वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि डॉक्टर और सहायक को पीपीई किट उपलब्ध करा दिया गया है. मृतक का कोरोना का सैंपल लिया जाएगा. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

गढ़वाः जिले में एक युवक को घर में न प्रवेश न मिलने पर फांसी लगाने का मामला सामने आया है. दरअसल कोरोना का हॉटस्पॉट बना गढ़वा जिले में नागरिक दहशत में हैं. यहां एक युवक मुंबई से घर लौटा था, जिसके चलते उसे घर में नहीं घुसने दिया गया था.

मुंबई से लौटे युवक ने लगाई फांसी

मुंबई से परेशानियां झेलते हुए घर पहुंचे पुत्र को खुद उसके मां-बाप ने ही घर में प्रवेश से रोक दिया. इस वाकया से मां-बाप से मिलने की एकलौते पुत्र की तड़पन को गहरा आघात लगा और उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

उसके शव का पोस्टमार्टम करने आये डॉक्टर को इसकी जानकारी मिली तो उनके पांव भी ठिठक गए और कोरोना टेस्ट के बाद ही पोस्टमार्टम करने की बात कही.

हालांकि सिविल सर्जन ने कहा कि सेम्पल लेकर पोस्टमार्टम किया जाएगा. बता दें कि रंका थाना के हाटदोहर गांव का युवक मुकेश कुमार अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था.

वह 11फरवरी को मजदूरी करने मुंबई गया था. लॉकडाउन में वह वहां फंस गया. अन्य मजदूरों की तरह वह भी अपने जन्मभूमि पर वापस आने और अपने मां-बाप से मिलने के लिए तड़पने लगा.

यह भी पढ़ेंः जमशदेपुर में मिले 2 कोरोना मरीज, झारखंड में कुल संख्या 164

अन्य मजदूरों की तरह वह भी एक ट्रक में किसी तरह सवार होकर, कहीं-कहीं पैदल चलकर 11 मई को घर पहुंचा. उसके मां-बाप ने उसे दरवाजे पर ही रोक दिया, कहा पहले कोरोना का जांच कराकर आओ.

यह सुनकर मुकेश को अंदर से झकझोर दिया. मां के दिए खाना खाने के बजाय उसने आने बैग में रखे बिस्कुट खाए और घर से बाहर निकल गया.

उसने गांव के सरकारी स्कूल के पीछे एक पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक के पिता रामनारायण गोंड ने कहा कि दरवाजा पर रोककर कोरोना जांच के लिए कहा गया था.

उसके बाद घर से बाहर जाकर फांसी लगा ली. डॉक्टर आरएस सिंह ने कहा कि कोरोना जांच और बिना पीपीई के वह पोस्टमार्टम नहीं कर सकते. वहीं सिविल सर्जन ने कहा कि डॉक्टर और सहायक को पीपीई किट उपलब्ध करा दिया गया है. मृतक का कोरोना का सैंपल लिया जाएगा. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Last Updated : May 12, 2020, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.