गढ़वा: जिले के रमकंडा प्रखंड के उदयपुर गांव के सूरज भुइयां नामक युवक ने अपनी पत्नी की पिटाई करने और घर के अन्य सदस्यों की हत्या कर देने की धमकी देने के बाद खुद आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलने के बाद गांव में पुलिस पहुंची. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया.
बता दें कि किसी बात को लेकर सूरज भुइयां ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की पिटाई शुरू कर दी थी. घर वाले उसे रोकने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच वह कुल्हाड़ी निकालकर पत्नी सहित घर के सभी सदस्यों को काट देने की धमकी देने लगा और उन्हें मारने के लिए दौड़ाने लगा. भयवश सभी लोग घर से बाहर भाग गए. उसके बाद सूरज भुइयां ने अंदर से घर का दरवाजा बंद कर लिया और एक कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली .
उनके परिजन लगभग एक घंटे तक उसके कमरे के बाहर खड़े रहे, जब उन्हें लगा कि अब उसका गुस्सा शांत हो गया तब वे घर के दरवाजे को किसी तरह खोलकर अंदर पहुंचे. अंदर का दृश्य देखकर लोगों का हृदय कांप गया. अंदर सूरज की लाश पड़ी थी.
ये भी देखें- महिलाओं ने बदली रांची के आरा-केरम गांव की तस्वीर, बाकियों के लिए बना मिसाल
मृतक के पिता कन्हाई भुइयां ने कहा कि उसका बेटा मजदूरी करता था. किसी बात को लेकर वह अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था. मना करने पर वह घर के सभी लोगों को पीटने के लिए खदेड़ने लगा. सभी लोग जब भगाकर बाहर चले गए तब उसने अपने आप को घर में बंद कर आत्महत्या कर ली.