गढ़वाः जिले के रमकंडा प्रखंड के तेतरडीह गांव के एक 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अगले साल उसकी शादी होने वाली थी. फिलहाल परिजन फांसी के कारणों का खुलासा करने से परहेज कर रहे हैं. उधर सूचना मिलने पर पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
और पढ़ें- कोरोना को लेकर सरकार गंभीर, शिलापट्ट नहीं लोगों के दिलों में करना है नाम अंकित- बन्ना गुप्ता
कमरे में लगाई फांसी
अनूप लकड़ा नाम का युवक कल शाम में अपनी बहन, भाभी और मां के साथ घर में देखा गया था. कुछ समय बाद वह लोगों के आंखों से ओझल हो गया. शाम में भोजन के लिए जब उसकी मां उसे ढूंढने लगी तब वह घर के ही एक कमरे में फांसी पर झूलता पाया गया. फांसी की बात गांव में फैल गई. दरवाजा तोड़कर उसे फांसी के फंदे से उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया.
वहीं, युवक के पिता करीमन लकड़ा ने कहा कि वह एक शादी समारोह में अपने रिश्तेदार के घर गए थे. उनका बेटा मां, बहन और भाभी के साथ घर में ही था. कब वह कमरा में बंद होकर फांसी लगा लिया यह पता ही नहीं चला. उसने फांसी क्यों लगाया, इसकी भी जानकारी घर वालों को नहीं है. हालांकि उसकी शादी तय कर दी गयी थी और अगले वर्ष उसकी शादी होनी थी.