गढ़वा: जिले के मझिआंव प्रखंड के विभिन्न गांवों की सैकड़ों महिलाएं अफवाह का शिकार बन रही हैं. मोदी सरकार से अपने खाते में पैसे पाने के लिए गांव की महिलाएं आधार कार्ड और बैंक खाता को सूप-दउरा में साजकर नदी किनारे जाकर छठ का व्रत कर रही हैं. इस अफवाह से प्रशासन के होश उड़ गया है. प्रशासनिक पदाधिकारी इस नदी से उस नदी तक दौड़ लगाकर लोगों को अफवाह से बचने की जानकारी दे रहे हैं. साथ ही छठ व्रत करने आई महिलाओं को वहां से भगा रहे हैं.
और पढ़ें- SPECIAL: एक ऐसा गांव जहां धूप के सहारे जीते हैं लोग, सूर्य की रोशनी से मिलता है पानी
जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिलने पर मझिआंव के सीओ राकेश सहाय, बीडीओ अमरेंद्र डांग, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार बांकी नदी के तट पर पहुंचे और लोगों को समझाया. अधिकारियों ने लोगों से इस तरह के अफवाह में नहीं फैलाने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि छठ करने से किसी के खाते में पैसे नहीं जाएंगे. सीओ राकेश सहाय ने कहा कि लोग अफवाह का शिकार हो रहे हैं. उन्हें समझाया गया. साथ ही अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.