गढ़वा: जिले के डंडा प्रखंड के पपरवा गांव की 20 वर्षीया अनिता देवी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है. मंगलवार की रात्रि में गांव के जगदीश चौधरी और उसकी पत्नी अनिता देवी गांव में ही एक शादी समारोह में गए थे. अनिता पति को बताए बिना ही वहां से घर वापस लौट गई.
ये भी पढ़ें: बुधवार को झारखंड में मिले 18 कोरोना संक्रमित, फिलहाल राज्य में 632 मरीज मौजूद
शादी सम्पन्न होने के बाद जब उसका पति घर लौटा तो उसे फांसी पर झूलते हुए पाया. शोरगुल के बाद वहां ग्रामीण जमा हो गए. सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और अपनी कार्रवाई में जुट गई. पत्नी से उसकी न तो झगड़ा हुआ था और न ही किसी तरह का विवाद ही था.