गढ़वा: कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले के व्यवसायियों ने 19 से 31 जुलाई तक जिला मुख्यालय में लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है. गढ़वा चेंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रशासन के साथ बैठक कर इसकी विधिवत घोषणा की. हालांकि, प्रशासन ने सघन बाजार क्षेत्र के दुकानों को 18 जुलाई से ही बंद करा दिया है.
कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढोतरी
गढ़वा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढोतरी हो रही है. रोजाना करीब 30 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जिससे जिला मुख्यालय की स्थिति अत्यंत भयावह हो गयी है. शनिवार को सिर्फ गढ़वा शहर में ही 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. शुक्रवार को गढ़वा डीसी और एसपी ने जिला मुख्यालय के बाजारों का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने स्थिति को भयावह बताया था.
ये भी पढ़ें-मंत्री से मिलने वाले एक और पूर्व विधायक और उनके बेटे मिले कोरोना पॉजिटिव, जिले में हड़कंप
लीड रोल में गढ़वा चेंबर ऑफ कॉमर्स
बता दें कि व्यवसायियों का संगठन गढ़वा चेंबर ऑफ कॉमर्स कोविड-19 के खिलाफ शुरू से ही लीड रोल में रहा है. चेंबर ने शनिवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए 31 जुलाई तक गढ़वा जिला मुख्यालय में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी. यह निर्णय चेंबर पदाधिकारियों की सदर एसडीओ प्रदीप कुमार के साथ हुई बैठक में लिया गया. गढ़वा में दवा, सब्जी और फल दुकान खुलेंगे. किराना दुकान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगे. बाजार समिति की सब्जी मंडी सोमवार और मंगलवार को बंद रहेगी. बाइक पर एक व्यक्ति और ऑटो पर सिर्फ दो सवारी को ही बैठने की इजाजत होगी. ग्रामीण क्षेत्रों से ऑटो को शहर में प्रवेश नहीं होगा. बाकि सारी दुकानें बंद रहेगी.
प्रशासन का मिलेगा भरपूर सहयोग
एसडीओ के साथ बैठक में चेंबर अध्यक्ष बबलू पटवा, कंचन साहू, राकेश पाल, गोपाल सोनी, राजकुमार सोनी, पूनम कांस्यकर और राजेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. चेंबर अध्यक्ष बबलू पटवा ने कहा कि कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं, एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि चेंबर की ओर से स्वतः लिया गया यह निर्णय स्वागत योग्य है. इसमें प्रशासन भरपूर सहयोग करेगा.