गढ़वा: जिले के कांडी प्रखंड के जयनगरा और सेतो गांव के दो लोगों की कोयल नदी में डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-विरोध के बीच आज से JEE मेन परीक्षा शुरू, रांची में बनाए गए हैं 2 केंद्र
मिली जानकारी के अनुसार, गढ़वा के जयनगरा गांव के 55 वर्षीय कोमल बैठा और सेतो गांव के उसके साडू का बेटा 22 वर्षीय मुन्नू बैठा गायों को लेकर कोयल नदी पार कर रहे थे. इस दौरान दोनों नदी के गहरे पानी में चले गए, जिससे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी. गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. कांडी बीडीओ सह सीओ जोहन टुडू ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिया जाएगा.