गढ़वाः जिला पुलिस ने माओवादी नक्सली संगठन के टॉप लीडर रहे किशन और अरविंद के साथ 12 वर्षों तक नक्सली संगठन में सशस्त्र कार्रवाई में शामिल शातिर उग्रवादी सुशील कुमार उर्फ रितेश उर्फ नितेश को उसके एक सहयोगी दशरथ राम के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से तीन हथियार, 14 कारतूस सहित कई समान बरामद किए गए हैं. लातेहार जिला के कटिया नामक जंगल में शहीद जवान के पेट मे बम प्लांट करने में यह शामिल था. ये उग्रवादी गढ़वा में भारतीय पब्लिक कम्युनिस्ट पार्टी नामक अपराधी संगठन बनाकर उसका विस्तार कर रहा था और लेवी के लिए नक्सलियों की तरह आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 15-15 किलो के दो आईईडी बम बरामद
गढ़वा में दो नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं, साथ ही उनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. इस संबंध में एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि उन्होंने जिला के सभी थाना क्षेत्रों में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया था. गुप्त सूचना के आधार पर नगरउंटारी एसडीपीओ के नेतृत्व में धुरकी थाना पुलिस और कांडी थाना पुलिस के संयुक्त रूप से रेड कर इस दुर्दांत अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी अवैध हथियार का निर्माण और बिक्री भी कराता था.
पलामू जिला के पांडु थाना के ढांचाबर गांव का रहने वाला सुशील कुमार नक्सली कांड में जेल से छूटने के बाद गढ़वा जिला के कांडी थाना क्षेत्र में भारतीय पब्लिक कम्युनिस्ट पार्टी नामक अपने आपराधिक संगठन का विस्तार कर रहा था. वह इस संगठन का सुप्रीमो था. इस संगठन के माध्यम से उसने जून 2021 में धुरकी थाना क्षेत्र में लेवी नहीं मिलने पर सड़क निर्माण कंपनी के एक इंजीनियर का अपहरण कर लिया था. उसके बाद जुलाई 2021 में उस कंपनी के कैंप कार्यालय में आग लगा दी थी. सड़क निर्माण कंपनी में लगे वाहनों को फूंक डाला था. पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए उसके छह साथियों को गिरफ्तार किया था. हथियार और संगठन में लोगों की कमी के कारण वह कुछ दिन शांत रहा. लेकिन वह सड़क निर्माण के ठेकेदार, ईंट भट्ठा मालिक और क्रशर मशीन संचालक से लेवी मांगने और उन्हें धमकी देने का आपराधिक कृत्य शुरू कर दिया था. साथ ही वह इन दिनों वह अपने आपराधिक संगठन का तेजी से विस्तार कर रहा था.