गढ़वा: भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की फील्ड आउटरीज व्यूरो ने मेराल प्रखंड मुख्यालय में दो दिवसीय जागरूकता अभियान की शुरुआत की. पहले दिन फिट इंडिया अभियान को घर-घर तक पहुंचाने के लिए दौड़ का आयोजन किया गया.
दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन जिले के डीडीसी नमन प्रियेश लकड़ा, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव पुष्कर सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी, विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ियों और छात्रों ने मेराल प्रखंड मुख्यालय से मेराल हाई स्कूल तक दौड़ लगाकर फिट इंडिया का संदेश दिया. वहीं, दूसरे दिन जागरूकता शिविर का आयोजन कर केंद्र सरकार द्वारा की जा रही महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी जाएगी, साथ ही पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर गर्भवती और धात्री महिलाओं को आवश्यक जानकारियां दी जाएगी.
ये भी देखें- मुख्यमंत्री का संथाल प्रवास, जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए बढ़ाएंगे लोगों से कनेक्शन
क्षेत्रीय अधिकारी गौरव पुष्कर ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के वाक्य 'हम फिट तो इंडिया फिट' का जिक्र करते हुए कहा कि स्वस्थ्य भारत के लिए यहां के लोगों को शारीरिक रूप से भी फिट रहने की जरूरत है. वहीं, डीडीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि आज से शुरू इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी जा रही है. सरकारी योजनाएं जो चल रही है उसके लिए प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाएगा.