गढ़वा: खेत की जुताई कर रहे एक ट्रैक्टर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. कई लोग उसे बचाने का प्रयास करते रहे, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. रूह कपां देने वाली इस दर्दनाक मौत से सभी ग्रामीण सदमे में हैं. सूचना मिलने पर पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है.
जिले के मेराल प्रखंड के पेशका गांव का एक ट्रैक्टर ड्राइवर राजेश गुप्ता गढ़वा प्रखंड के कोरवाडीह गांव के बरहमनी (खौराहा) टोला के पारा शिक्षक मैनुउद्दीन की खेत की जुताई कर रहा था. उस खेत में धान लगाना था. खेत में कीचड़ करते वक्त ट्रैक्टर पीछे की ओर पलट गया, जिसमें ड्राइवर खुद दब गया. यह देख खेत में काम कर रहे मजदूर हो हल्ला मचाने लगे. देखते ही देखते वहां काफी लोग जमा हो गए. लोगों ने पलटे ट्रैक्टर को सीधा कर जमीन में दबकर तड़प रहे ड्राइवर को बचाने का पूरा प्रयास किया. ट्रैक्टर को रस्सी से खींचकर उसके दो बड़े चक्कों पर खड़ा भी कर दिया गया. उसके बाद भी ड्राइवर को बाहर नहीं निकाला जा सका. क्योंकि वह उन्हीं बड़े चक्कों के नीचे दबा पड़ा था.
गढ़वा: जुताई कर रहे ट्रैक्टर ड्राइवर की दर्दनाक मौत, बचाने की कोशिश करते रहे ग्रामीण - खेत जुताई करते कीचड़ में फंस गया ट्रैक्टर
धान की रोपाई के लिए खेत में काम कर रहे एक ट्रैक्टर ड्राइवर कीचड़ में गिर गया. इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड अंतर्गत पेशका गांव में घटी इस घटना में राजेश गुप्ता नाम के ड्राइवर की मौत हो गई है. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों और किसानों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो उसे बचाने में असफल रहे और ट्रैक्टर के नीचे कीचड़ में दबने से ड्राइवर की मौत हो गई.
गढ़वा: खेत की जुताई कर रहे एक ट्रैक्टर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. कई लोग उसे बचाने का प्रयास करते रहे, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. रूह कपां देने वाली इस दर्दनाक मौत से सभी ग्रामीण सदमे में हैं. सूचना मिलने पर पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है.
जिले के मेराल प्रखंड के पेशका गांव का एक ट्रैक्टर ड्राइवर राजेश गुप्ता गढ़वा प्रखंड के कोरवाडीह गांव के बरहमनी (खौराहा) टोला के पारा शिक्षक मैनुउद्दीन की खेत की जुताई कर रहा था. उस खेत में धान लगाना था. खेत में कीचड़ करते वक्त ट्रैक्टर पीछे की ओर पलट गया, जिसमें ड्राइवर खुद दब गया. यह देख खेत में काम कर रहे मजदूर हो हल्ला मचाने लगे. देखते ही देखते वहां काफी लोग जमा हो गए. लोगों ने पलटे ट्रैक्टर को सीधा कर जमीन में दबकर तड़प रहे ड्राइवर को बचाने का पूरा प्रयास किया. ट्रैक्टर को रस्सी से खींचकर उसके दो बड़े चक्कों पर खड़ा भी कर दिया गया. उसके बाद भी ड्राइवर को बाहर नहीं निकाला जा सका. क्योंकि वह उन्हीं बड़े चक्कों के नीचे दबा पड़ा था.