गढ़वा: एसपीडी कॉलेज की एनएसएस इकाई ने जिले के करमडीह गांव में सात दिनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया है. शिविर में विभिन्न विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. शनिवार को गुमला जिले के अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बिनोद यादव ने ग्रामीणों को असंगठित अपराध की जानकारी दी और अपने बच्चों को गलत आदत से बचाने की अपील की.
शिविर में जज बिनोद यादव ने कहा कि बच्चे जब गलत आदत सीख लेते हैं तब वे गांव में, मुहल्ले में छिनतई और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने लगते हैं. बाद में वहीं संगठित अपराध से जुट जाते हैं और देश-समाज के खिलाफ काम करने लगते हैं. घर में बच्चों पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है. बच्चे जब अपराधी बन जाते हैं तो उनके परिवार के लोग भी परेशान हो जाते हैं. इसके साथ ही उनकी प्रतिष्ठा भी धूमिल होने लगती है.