गढ़वा: जिले में झारखंड विधानसभा के प्रथम चरण का मतदान शुरू हो चुका है. चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कैजुअलिटी के लिए सदर अस्पताल को तैयार किया गया है.
36 एम्बुलेंस मूवमेंट के लिए रिजर्व
इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने कहा कि डॉक्टर से लेकर सफाईकर्मी तक सारे स्टाफ ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. कुल 36 एम्बुलेंस मूवमेंट के लिए रिजर्व रखा गया है, साथ ही इमरजेंसी और ओटी को भी सुविधाओं से पूरी तरह लैस कर दिया गया है. चुनाव के दौरान अस्पताल के सभी डॉक्टर, नर्स, असिस्टेंट, पैथॉलॉजिस्ट ड्यूटी पर ही तैनात रहेंगे, साथ ही ब्लड बैंक, एम्बुलेंस, स्ट्रेचर, इमरजेंसी सेवा और ओटी को अपडेट किया गया है.
ये भी पढ़ें-लोकतंत्र के महापर्व की तैयारी पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को डाले जाएंगे वोट
चुनाव के दौरान फ्री इलाज
इसके अलावे आयुष्मान भारत से टैग अस्पतालों को भी चुनाव के दौरान फ्री इलाज करने का निर्देश जारी किया गया है. सिविल सर्जन खुद खुद इसकी देखरेख कर रहे हैं. बता दें कि गढ़वा नक्सल प्रभावित जिला है. चुनाव के दौरान यहां नक्सली हिंसा की संभावना बनी रहती है. इस कारण यहां के सदर अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है.