गढ़वा: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय में रन फॉर योगा का आयोजन किया गया. इसमें समाजसेवी, युवा, छात्र-छात्राएं और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने दौड़ लगाकर योग दिवस को सफल बनाने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम की शुरुआत शहर के मझिआंव मोड़ से की गई. 100 से ज्यादा लोग दौड़ लगाते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए टाउन हॉल के मैदान में पहुंचे. वहां डीआरडीए निदेशक ओनिल केलेमेंट ओड़िया और सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने लोगों से कहा कि इस मैदान में 21 जून को सुबह 6 बजे से योगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने सभी लोगों से इसमें भाग लेने की अपील की.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: 21 जून की खास है तैयारी, जानें पूरा शेड्यूल
डीआरडीए निदेशक ओनिल केलेमेंट ओड़िया ने कहा कि भारत का योग अंतरराष्ट्रीय आयाम ले चुका है. स्वच्छ झारखंड और स्वच्छ राष्ट्र के लिए योग महत्वपूर्ण है.