ETV Bharat / state

गढ़वा: रमना CO की कोरोना संक्रमण से मौत, दहशत में कर्मचारी - Corona infection

गढ़वा में कोरोना महामारी चरम पर है. लगातार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के रमना अंचलाधिकारी संजीव कुमार भारती की कोरोना से मौत हो गयी.

Ramna Circle Officer Sanjeev Kumar Bharti died of Corona
रमना CO की कोरोना संक्रमण से मौत
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 11:35 PM IST

गढ़वा: जिले के रमना अंचलाधिकारी संजीव कुमार भारती की कोरोना से मौत हो गयी. इसकी खबर मिलते ही रमना अंचल कर्मियों के बीच हड़कंप मच गई. दहशत का आलम ऐसा है कि लोग कार्यालय जाने से कतराने लगे हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी बात


रिम्स गेट पर पहुंचते ही हो गई मौत
9 अप्रैल को सीओ कोरोना पॉजिटिव हुए थे. उसके बाद उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया गया था. इस दौरान वह दवा ले रहे थे और आवश्यक परहेज भी कर रहे थे. शुक्रवार को उनकी स्थिति नाजुक हो गयी. इसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स गेट पर पहुंचते ही उनकी मौत हो गयी. नगर उंटारी के एसडीओ जयवर्धन कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

55 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
बता दें कि गढ़वा जिले में कोरोना महामारी चरम पर है. शुक्रवार को जिले में 55 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. कोरोना की दूसरे लहर की चपेट में जिले के कुल 278 लोग आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के कोरोना बुलेटिन के अनुसार, जिले में अब तक 19 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. फिलहाल, गढ़वा एसडीओ जियाउल हक अंसारी सहित कई शिक्षक, सरकारी पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में हैं.

गढ़वा: जिले के रमना अंचलाधिकारी संजीव कुमार भारती की कोरोना से मौत हो गयी. इसकी खबर मिलते ही रमना अंचल कर्मियों के बीच हड़कंप मच गई. दहशत का आलम ऐसा है कि लोग कार्यालय जाने से कतराने लगे हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी बात


रिम्स गेट पर पहुंचते ही हो गई मौत
9 अप्रैल को सीओ कोरोना पॉजिटिव हुए थे. उसके बाद उन्हें क्वारेंटाइन कर दिया गया था. इस दौरान वह दवा ले रहे थे और आवश्यक परहेज भी कर रहे थे. शुक्रवार को उनकी स्थिति नाजुक हो गयी. इसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स गेट पर पहुंचते ही उनकी मौत हो गयी. नगर उंटारी के एसडीओ जयवर्धन कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

55 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
बता दें कि गढ़वा जिले में कोरोना महामारी चरम पर है. शुक्रवार को जिले में 55 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. कोरोना की दूसरे लहर की चपेट में जिले के कुल 278 लोग आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के कोरोना बुलेटिन के अनुसार, जिले में अब तक 19 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. फिलहाल, गढ़वा एसडीओ जियाउल हक अंसारी सहित कई शिक्षक, सरकारी पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की चपेट में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.