गढ़वाः गढ़वा-शाहपुर (मेदिनीनगर) मार्ग के भिखही मोड़ पर एक तेज रफ्तार बाइक ने ई-पास और ट्रिपल लोडिंग चेक कर रहे एक पुलिसकर्मी को रौंद दिया. जिससे पुलिसकर्मी की मौत हो गई. वहीं बाइक असंतुलित होकर गिर गई. उस पर सवार तीनों युवक घायल हो गए. जिसमें से एक की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- गढ़वा में पुलिस सख्त, दो दिन में 575 वाहन जब्त, 7.40 लाख रुपये की वसूली
वाहन चेकिंग के दौरान हादसा
झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का सख्ती से पालन कराने के लिए वाहनों की सघन जांच की जा रही. इसी क्रम में डंडा थाना की पुलिस भिखही मोड़ पर जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिसकर्मी प्रमोद कुमार राय मेदिनीनगर की ओर से आ रही एक ट्रिपल लोड बाइक को रोकने का प्रयास कर रहे थे. चालक बाइक को रोकने के बजाय उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गया. लेकिन बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्रमोद कुमार राय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. उधर बाइक सवार पलामू जिले के पथरा गांव के रहने तीनों युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. सुभाष कुमार नाम के युवक की मौत सदर अस्पताल पहुंचते ही हो गई. जबकि क्रांति कुमार और छोटू कुमार अस्पताल में भर्ती है.
पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए कर रही काम
सूचना मिलते ही एसपी श्रीकांत एस खोटरे और अन्य पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद पुलिसकर्मी के शव को पलामू जिले के छत्तरपुर स्थित उनके गांव भेज दिया गया. एसपी ने पुलिसकर्मी के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए काम कर रही है. इसमें आम लोगों का सहयोग जरूरी है. वहीं पुलिस मेंस एसोशिएशन की गढ़वा इकाई के अध्यक्ष रवि कुशवाहा ने कहा कि व्यवस्था की लापरवाही के कारण पुलिसकर्मी की मौत हुई.