गढ़वा: जिले के आरकेवीएस बीएड कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर पौधे लगाए. वर्तमान में विकास के नाम पर हो रहे पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. इसे देखते हुए बीएड के स्टूडेंट्स ने इससे बचने के लिए पौधरोपण को जीवन का अंग बनाने का संकल्प लिया.
वहीं कॉलेज के निदेशक एएन पांडेय ने कहा कि सड़क निर्माण और बड़े उद्योग लगाने के नाम पर बड़ी संख्या में पेड़-पौधे काटे जा रहे हैं. इसे रोकने के लिए पौधारोपण को व्यापक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. कई सामाजिक संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों को भी इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है.