गढ़वा: गढ़वा जिले में लोगों को अब पार्क की सुविधा मिलने वाली है. नगर परिषद गढ़वा की ओर से बनाए जा रहे इस पार्क में रंग-बिरंगी लाइट में पानी के फव्वारे अठखेलियां करते नजर आएंगे. एक तरफ फूल-पौधे और संगीत की धुन लोगों को आकर्षित करेगी वहीं, दूसरी ओर चिल्ड्रेन पार्क भी बच्चों की किलकारियों से गूंजता रहेगा.
जिला मुख्यालय के टाउन थाना के सामने शहीद स्वतंत्रता सेनानी नीलाम्बर-पीताम्बर पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इससे पहले इस जमीन पर बच्चों के खेलने के लिए कुछ झूले लगे थे, जिले में एक भी पार्क नहीं है. ऐसे में इस जमीन पर पार्क निर्माण का निर्णय लिया गया. नगर परिषद गढ़वा ने इसका प्रस्ताव सरकार को भेजा था. उसके बाद पार्क निर्माण के लिए 97 लाख रुपये आवंटित किए गए.
यह भी पढ़ें: वाहनों में बोर्ड लगाने संबंधी अधिसूचना के बाद भी उड़ा रहे कानून की धज्जियां, सख्ती से नियम पालन कराने की जरूरत
पार्क में होगी ये व्यवस्था
54 डिसमिल में फैले इस पार्क में फाउंटेन झरना, बाल फाउंटेन, डाउन फाउंटेन, कैसकेट, बैठने के लिए बेंच, सोलर लाइट, गार्डन लाइट, हाई मास्क, स्ट्रीट लाइट, चिल्ड्रेन पार्क, ओपेन जिम, कैंटीन की सुविधा दी जा रही है. ढाई महीने पहले इस पार्क का निर्माण शुरू किया गया था. एक माह के अंदर इस पार्क का उद्घाटन हो जाएगा.
ठेकेदार अरविंद तिवारी ने कहा कि पार्क में शौचालय भी बनाया गया है. टिकट काउंटर के अलावा अन्य कई व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं. रात में रंग-बिरंगी लाइट में पानी के फव्वारे लोगों को आकर्षित करेंगे. इस पार्क में आकर लोगों को शांति व सुकून मिलेगा.