ETV Bharat / state

गढ़वा: सिविल सर्जन के क्लीनिक में मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - garhwa

गढ़वा के निजी क्लिनिक में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजनों ने वहां जाकर हंगामा किया. वहीं, पुलिस तहकीकात में जुट गई है.

जानकारी देते परिजन
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 8:31 AM IST

गढ़वा: जिले के सिविल सर्जन डॉ एनके रजक के निजी क्लीनिक में खुर्शीद आलम नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद सूचना मिलते ही काफी संख्या में परिजन वहां पहुंच गए. असामान्य स्थिति को देखते हुए सिविल सर्जन ने पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद पुलिस तहकीकात में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार खुर्शीद 18 मार्च को अपने चाचा के साथ हुए झगड़े में घायल हो गया था. उसके बाएं हाथ की कलाई टूट गई थी. उसे गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन डॉ एनके रजक की निजी क्लिनिक में लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे 23 मार्च को ऑपरेशन के लिए बुलाया था. जिसके बाद शाम करीब 8 बजे उसका ऑपरेशन शुरू किया गया.

जानकारी देते परिजन

डॉ. एनके रजक ने बताया कि ऑपरेशन शुरू होने के 20 मिनट के अंदर ही उसकी हालत बिगड़ने लगी. वो कुछ समझ पाते उसके पहले ही उसकी सांस रूक गई. जब उनसे मौत के कारण के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका संबंध हृदय से हो सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही सही जानकारी मिलेगी.

वहीं, परिजन इस मौत से सकते में हैं. उनका कहना है कि उनके मरीज की मौत हुई है और इसका जवाब डॉक्टर को ही देना होगा. सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि परिजन जैसा चाहेंगे वैसी कार्रवाई होगी. बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

गढ़वा: जिले के सिविल सर्जन डॉ एनके रजक के निजी क्लीनिक में खुर्शीद आलम नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद सूचना मिलते ही काफी संख्या में परिजन वहां पहुंच गए. असामान्य स्थिति को देखते हुए सिविल सर्जन ने पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद पुलिस तहकीकात में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार खुर्शीद 18 मार्च को अपने चाचा के साथ हुए झगड़े में घायल हो गया था. उसके बाएं हाथ की कलाई टूट गई थी. उसे गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन डॉ एनके रजक की निजी क्लिनिक में लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे 23 मार्च को ऑपरेशन के लिए बुलाया था. जिसके बाद शाम करीब 8 बजे उसका ऑपरेशन शुरू किया गया.

जानकारी देते परिजन

डॉ. एनके रजक ने बताया कि ऑपरेशन शुरू होने के 20 मिनट के अंदर ही उसकी हालत बिगड़ने लगी. वो कुछ समझ पाते उसके पहले ही उसकी सांस रूक गई. जब उनसे मौत के कारण के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका संबंध हृदय से हो सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही सही जानकारी मिलेगी.

वहीं, परिजन इस मौत से सकते में हैं. उनका कहना है कि उनके मरीज की मौत हुई है और इसका जवाब डॉक्टर को ही देना होगा. सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि परिजन जैसा चाहेंगे वैसी कार्रवाई होगी. बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

Intro:गढ़वा। गढ़वा के सिविल सर्जन डॉ एनके रजक के निजी क्लीनिक में शाम करीब साढ़े 8 बजे विशुनपुरा प्रखण्ड के पिपरी गांव के खुर्शीद आलम नामक व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर काफी संख्या में परिजन वहां पहुंच गए। असमान्य स्थिति को देखते हुए सिविल सर्जन ने पुलिस को फोन किया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गयी और तहकीकात में जुट गई।


Body:जानकारी के अनुसार खुर्शीद 18 मार्च को अपने चाचा के साथ हुए झगड़े में घायल हो गया था। उसका बाये हाथ की कलाई टूट गयी थी। उसे गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन डॉ एनके रजक के निजी क्लिनिक ने लाया गया था। डॉ रजक ने उसे 23 मार्च को ऑपरेशन के लिए बुलाया था। शाम करीब 8 बजे उसे एनेस्थेसिया दिया गया और बेहोश होने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया।
ऑपरेशन करने वाले सिविल सर्जन डॉ एनके रजक का कहना है कि ऑपरेशन शुरू होने के 20 मिनट के अंदर ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। कुछ समझ पाते उसके पहले ही उसकी सांस रुक गयी। मौत के कारण के विषय में पूछे जाने पर कहा कि इसका सम्बन्ध हृदय से हो सकता है। वैसे पोस्टमार्टम के बाद ही सही जानकारी मोलेगी।


Conclusion:उधर परिजन इस मौत से सकते में हैं। उनका कहना है कि उनके मरीज की मौत हुई है। इसका जवाब डॉक्टर को ही देना होगा। सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी स्रवण कुमार ने कहा कि परिजन जैसा चाहेंगे कार्रवाई होगी। बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
विजुअल- मृतक,जांच करती पुलिस, अपने कक्ष में बैठे डॉक्टर
विजुअल-ऑपरेशन थियेटर, क्लीनिक, भीड़
बाइट- सिविल सर्जन
बाइट-परिजन
बाइट-पुलिस पदाधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.