गढ़वा: जिला मुख्यालय में पहला खादी का शोरूम खोला गया. यह तीन पड़ोसी राज्य बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित है. यह झारखंड खादी बोर्ड का 15 वां और पलामू प्रमंडल का पहला शोरूम है. इसका लाभ पलामू प्रमंडल के अलावा अन्य राज्यों को भी मिलेगा.
मंगलवार को शोरूम का उद्घाटन झारखंड राज्य खादी बोर्ड के चेयरमैन संजय सेठ, स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, पलामू के सांसद बीडी राम ने किया. शोरूम में विभिन्न तरह के कपड़ों के अलावा गहने, शहद, पापड़, अचार उपलब्ध है. शोरूम में सूट कटाई और प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गई है.
खादी ग्रामोद्योग झारखंड के चेयरमैन संजय सेठ ने बताया कि गढ़वा पलामू प्रमंडल का सबसे अच्छा केंद्र है. इसे प्रोडक्शन सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है. महिला, पुरुष के लिए फैशनेबल आइटम भी शोरूम में उपलब्ध हैं. अब खादी के सामान के लिए रांची जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.