गढ़वा: जिला मुख्यालय से सटे केरवा सुखबना गांव में दिन के उजाले में मुखिया प्रत्याशी के रिश्तेदार 65 वर्षीय शिव यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. फिलवक्त पुलिस इस सारे घटनाक्रम पर बारीकी से काम कर रही है. पुलिस के अनुसार भतीजे ने ही अपने चाचा की हत्या कर दी है. उनके बीच रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था.
जानकारी के अनुसार शनिवार को शिव यादव मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. घर से करीब 150 गज पहले घात लगाए बैठे अपराधी ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. शिव यावक को सीने और कनपटी में गोली मारी गई. गोली लगने से शिव यादव की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. वहां पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया. आवश्यक कार्रवाई के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया.
इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि पंकज यादव नामक युवक ने शिव यादव की हत्या की है. वह रिश्ते में मृतक का भतीजा है. उनके बीच रास्ता को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
गढ़वा में दिनदहाड़े गोलियों की गूंज, भतीजा ने चाचा पर लगाया निशाना, मौत
गढ़वा के केरवा सखबना गांव में मुखिया प्रत्याशी के रिश्तेदार शिव कुमार यादव की हत्या कर दी गई है. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.
गढ़वा: जिला मुख्यालय से सटे केरवा सुखबना गांव में दिन के उजाले में मुखिया प्रत्याशी के रिश्तेदार 65 वर्षीय शिव यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. फिलवक्त पुलिस इस सारे घटनाक्रम पर बारीकी से काम कर रही है. पुलिस के अनुसार भतीजे ने ही अपने चाचा की हत्या कर दी है. उनके बीच रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था.
जानकारी के अनुसार शनिवार को शिव यादव मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. घर से करीब 150 गज पहले घात लगाए बैठे अपराधी ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. शिव यावक को सीने और कनपटी में गोली मारी गई. गोली लगने से शिव यादव की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. वहां पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया. आवश्यक कार्रवाई के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया.
इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि पंकज यादव नामक युवक ने शिव यादव की हत्या की है. वह रिश्ते में मृतक का भतीजा है. उनके बीच रास्ता को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.