ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में नाबालिग की हत्या! जंगल से बरामद हुआ किशोर का शव

गढ़वा में एक नाबालिग की प्रेम प्रसंग में हत्या कर दी गई है. नाबालिक लड़का गांव की ही एक नाबालिग लड़की के साथ फरार हो गया था जिसके बाद उसकी लाश मिली है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

minor murdered in love affair
minor murdered in love affair
author img

By

Published : May 8, 2022, 4:55 PM IST

गढ़वा: जिले के बरडीहा थाना के जतरो बंजारी गांव के एक नाबालिग लड़के की हत्या पीट-पीटकर कर दी गई है. बताया जाता है कि उसका अपने गांव के ही एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो दिन पहले वे अपने-अपने घर से फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने गांव के बगल से ही एक से नाबालिग का शव बरामद किया. शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई.

ये भी पढ़ें: नाबालिग प्रेमिका ने नये ब्वॉयफ्रेंड संग मिलकर पुराने प्रेमी को उतारा मौत के घाट


जानकारी के अनुसार गांव के 17 वर्षीय नाबालिग लड़के का गांव के ही एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. शुक्रवार की रात में दोनों अपने अपने घर से फरार हो गए. दूसरे दिन सुबह घर वालों को इसकी जानकारी मिली, तब उनकी खोजबीन शुरू की गई. इसके बाद शनिवार को जंगल से लड़की को बरामद किया गया. वहीं, शनिवार देर शाम गायब युवक का शव भी उसी जंगल के पहाड़ी पर बरामद किया गया.

इस मामले की सूचना मिलते ही बरडीहा थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी और मझिआंव इंस्पेक्टर संजय खाखा घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक नाबालिग के पिता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे.

गढ़वा: जिले के बरडीहा थाना के जतरो बंजारी गांव के एक नाबालिग लड़के की हत्या पीट-पीटकर कर दी गई है. बताया जाता है कि उसका अपने गांव के ही एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो दिन पहले वे अपने-अपने घर से फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने गांव के बगल से ही एक से नाबालिग का शव बरामद किया. शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई.

ये भी पढ़ें: नाबालिग प्रेमिका ने नये ब्वॉयफ्रेंड संग मिलकर पुराने प्रेमी को उतारा मौत के घाट


जानकारी के अनुसार गांव के 17 वर्षीय नाबालिग लड़के का गांव के ही एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. शुक्रवार की रात में दोनों अपने अपने घर से फरार हो गए. दूसरे दिन सुबह घर वालों को इसकी जानकारी मिली, तब उनकी खोजबीन शुरू की गई. इसके बाद शनिवार को जंगल से लड़की को बरामद किया गया. वहीं, शनिवार देर शाम गायब युवक का शव भी उसी जंगल के पहाड़ी पर बरामद किया गया.

इस मामले की सूचना मिलते ही बरडीहा थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी और मझिआंव इंस्पेक्टर संजय खाखा घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक नाबालिग के पिता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.