गढ़वा: जिले के मझिआंव प्रखंड की एक नौवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया. जिसके बाद वह थाना पहुंची. मझिआंव थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पीड़िता का मेडिकल टेस्ट और कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
पीड़िता 9 बजे सुबह अपने एक मित्र से मिलने घर से बाहर खेत की ओर निकली थी. सात साल पहले दुष्कर्म के आरोप में जेल काट चुके विपिन पांडेय और एक अन्य युवक छात्रा को पकड़कर अरहर खेत में ले गए और दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद विपिन ने पीड़िता को अपना मोबाइल नंबर भी दिया और कहा कि किसी भी तरह की जरूरत पर फोन करना, सारा काम हो जाएगा. पीड़िता साहस करते हुए किसी तरह थाना पहुंची और पुलिस को अपनी आपबीती बतायी और उक्त मोबाइल नंबर की जानकारी दी.
ये भी पढ़े- 7 महीने बाद गुरुवार को खुल रहा मंदिर, 350 साल पुराना है द्वारसैनी बाबा मंदिर का इतिहास
मझिआंव थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्को एक्ट के तहत इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है. विपिन पांडेय और एक अज्ञात युवक को अभियुक्त बनाया गया है. दोनों आरोपी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.