गढ़वा: झारखंड सरकार के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान गढ़वा के विधायक ने विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं किसी तरह के कार्य के लिए जनता का परेशान नहीं करने की नसीहत भी दी.
बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही और लूट
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पदाधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है. इस सरकार में कार्यों में लापरवाही और लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विकास योजनाएं रुकनी नहीं चाहिए और अधूरी भी नहीं होनी चाहिए. हेमंत सोरेन की सरकार में पैसे की कमी नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि विकास कार्य को टालने और जनता को परेशान करनी की प्रवृति समाप्त होनी चाहिए. ऐसे करने वाले पदाधिकारी और कर्मचारियों पर सरकार की नजर है.
ये भी पढ़ें- गोड्डाः निशिकांत दुबे का बयान, प्रदीप यादव कांग्रेस में गए तो गिरा दूंगा हेमंत सरकार
अधिकारियों को कार्य प्रणाली में सुधार की नसीहत
मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आगे कहा कि वह अपनी पहली बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि अब पुरानी परंपरा नहीं चलेगी. जनता की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. कुछ अधिकारी निरंकुश हो गए हैं और दोहन में लगे हैं. उन्हें स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि वे अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाएं वरना झारखंड में आपके लिए कोई जगह नहीं होगी.