ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: झरिया में गरजे अमित शाह, राहुल गांधी पर साधा निशाना - JHARKHAND ELECTION 2024

धनबाद में अमित शाह ने देश को ऊर्जा देने वाली झरिया और धनबाद की बात करते हुए रागिनी सिंह के पक्ष में वोट मांगा.

Amit Shah election campaign in Jharia of Dhanbad for Jharkhand assembly elections 2024
चुनावी मंच से गृह मंत्री अमित शाह जनता को संबोधित करते हुए (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2024, 4:11 PM IST

धनबादः झरिया विधानसभा क्षेत्र के जियलगोरा स्टेडियम में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप के गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए. उन्होंने झरिया की जनता भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह को वोट देने की अपील की. साथ ही झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए अपने अपने बूथों पर पहुंचकर वोट देने की अपील की.

अमित शाह ने पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर उन्हें नमन किया. अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि देश को ऊर्जा देने वाली झरिया और धनबाद की इस पावन धरती को मैं प्रणाम करता हूं. झरिया वासियों से उन्होंने कहा कि आने वाली 20 तारीख को सभी अपने बूथ पर पहुंचे और झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाएं.

अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित करते हुए (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि झरिया का एक-एक वोट झारखंड का भविष्य तय करेगा. आपका वोट तय करेगा कि जेएमएम को करोड़पति बनाना है या माताओं और बहनों को लखपति. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आप ने कभी एक साथ 350 करोड़ रुपए देखे हैं? कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम के पास 35 करोड़ और कांग्रेस सांसद के पास 350 करोड़ रुपए मिले. इन नोटों को गिनने में नोट गिनने वाली मशीन गरम हो गई. लेकिन नोट खत्म नहीं हुए. उन्होंने पूछा कि यह 350 करोड़ और 35 करोड़ रूपया आखिर किसका है? गृह मंत्री ने कहा कि यह रुपया यहां के आदिवासियों, युवाओं और महिलाओं का है जो जेएमएम और कांग्रेस ने लूट खसोट किया है.

गृहमंत्री ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस की सरकार ने एक रुपए में महिलाओं को जमीन की रजिस्ट्री वाली योजना बंद कर दी. घुसपैठ पर अमित शाह ने कहा कि हेमन्त सोरेन घुसपैठियों को बुलाते हैं. यहां की रोजी रोटी घुसपैठिए ले जा रहे हैं. दूसरी और चौथी शादी कर जमीन लूटने का काम किया जा रहा है. अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर कांग्रेस ने रोक लगाकर रखी थी, पीएम मोदी ने राम मंदिर का निर्माण कराया. सोमनाथ मंदिर भी सोने का बनना शुरू हो गया है.

उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार के युवाओं को नौकरी लेने के लिए दम तोड़ देना पड़ता है. कांग्रेस पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर, मुस्लिम आरक्षण लाना चाहती है. हम मुस्लिम आरक्षण नहीं लाने देंगे. कश्मीर में धारा 370 को राहुल बाबा वापस लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 को हटा नहीं पाएगी. कश्मीर को हम से कोई नहीं छीन सकता है. उन्होंने कहा कि कोयला तस्करी यहां एक बड़ी समस्या है.

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस का आरोप मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में अफसर की आपत्तिजनक टिप्पणी, ऑफिसर बोले- ईश्वर की सौगंध नहीं कहा

मतदान केंद्रों की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग, संवेदनशील और बिहार सीमा पर सीआरपीएफ तैनात

झामुमो का 'अधिकार पत्र', शिबू सोरेन ने जारी किया पार्टी का घोषणा पत्र

धनबादः झरिया विधानसभा क्षेत्र के जियलगोरा स्टेडियम में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप के गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए. उन्होंने झरिया की जनता भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह को वोट देने की अपील की. साथ ही झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए अपने अपने बूथों पर पहुंचकर वोट देने की अपील की.

अमित शाह ने पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर उन्हें नमन किया. अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि देश को ऊर्जा देने वाली झरिया और धनबाद की इस पावन धरती को मैं प्रणाम करता हूं. झरिया वासियों से उन्होंने कहा कि आने वाली 20 तारीख को सभी अपने बूथ पर पहुंचे और झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाएं.

अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित करते हुए (Etv Bharat)

उन्होंने कहा कि झरिया का एक-एक वोट झारखंड का भविष्य तय करेगा. आपका वोट तय करेगा कि जेएमएम को करोड़पति बनाना है या माताओं और बहनों को लखपति. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आप ने कभी एक साथ 350 करोड़ रुपए देखे हैं? कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम के पास 35 करोड़ और कांग्रेस सांसद के पास 350 करोड़ रुपए मिले. इन नोटों को गिनने में नोट गिनने वाली मशीन गरम हो गई. लेकिन नोट खत्म नहीं हुए. उन्होंने पूछा कि यह 350 करोड़ और 35 करोड़ रूपया आखिर किसका है? गृह मंत्री ने कहा कि यह रुपया यहां के आदिवासियों, युवाओं और महिलाओं का है जो जेएमएम और कांग्रेस ने लूट खसोट किया है.

गृहमंत्री ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस की सरकार ने एक रुपए में महिलाओं को जमीन की रजिस्ट्री वाली योजना बंद कर दी. घुसपैठ पर अमित शाह ने कहा कि हेमन्त सोरेन घुसपैठियों को बुलाते हैं. यहां की रोजी रोटी घुसपैठिए ले जा रहे हैं. दूसरी और चौथी शादी कर जमीन लूटने का काम किया जा रहा है. अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर कांग्रेस ने रोक लगाकर रखी थी, पीएम मोदी ने राम मंदिर का निर्माण कराया. सोमनाथ मंदिर भी सोने का बनना शुरू हो गया है.

उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार के युवाओं को नौकरी लेने के लिए दम तोड़ देना पड़ता है. कांग्रेस पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर, मुस्लिम आरक्षण लाना चाहती है. हम मुस्लिम आरक्षण नहीं लाने देंगे. कश्मीर में धारा 370 को राहुल बाबा वापस लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा की चौथी पीढ़ी भी धारा 370 को हटा नहीं पाएगी. कश्मीर को हम से कोई नहीं छीन सकता है. उन्होंने कहा कि कोयला तस्करी यहां एक बड़ी समस्या है.

ये भी पढ़ें:

कांग्रेस का आरोप मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में अफसर की आपत्तिजनक टिप्पणी, ऑफिसर बोले- ईश्वर की सौगंध नहीं कहा

मतदान केंद्रों की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग, संवेदनशील और बिहार सीमा पर सीआरपीएफ तैनात

झामुमो का 'अधिकार पत्र', शिबू सोरेन ने जारी किया पार्टी का घोषणा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.