हजारीबाग: जिला प्रशासन ने प्रथम चरण में होने वाले मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. 13 नवंबर को पहले चरण के लिए मतदान होना है. हजारीबाग के बरही, बरकट्ठा और सदर के लिए चुनावी सामग्री का वितरण सुबह से ही किया जा रहा है. इस दौरान सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है. वहीं दूसरी ओर मतदानकर्मियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. इस दौरान मतदानकर्मियों में काफी खुशी भी देखने को मिल रही है. इसमें महिला मतदानकर्मी भी शामिल हैं, उनमें भी खुशी की लहर है.
पूरा झारखंड लोकतंत्र का महापर्व मना रहा है. इस पर्व की खूबसूरती मतदाताओं में निहित है. पर्व को संपन्न कराने की जिम्मेदारी निर्वाचन कर्मियों की है. हजारीबाग सदर, बरही और बरकट्ठा विधानसभा के लिए चुनाव सामग्री का वितरण विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर से किया जा रहा है. सुबह से ही मतदान कर्मियों का आने-जाने का सिलसिला लगा हुआ है. खास कर मतदान कर्मियों में खुशी देखने को मिल रहा है.
इसके साथ ही महिला मतदानकर्मी इस दौरान काफी उत्साहित दिख रही है. उन लोगों का कहना है कि लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा गर्व की बात है. घर का सारा काम निपटाकर मतदान कराने के लिए निकल रहे हैं. घर में बच्चा भी है लेकिन परिवार के अन्य सदस्य उन्हें देखेंगे. पांच साल में महापर्व आता है. इस कारण लोगों की सहभागिता भी अधिक से अधिक हो यह जरूरी है.
सदर एसडीओ सह रिटर्निंग ऑफिसर अशोक कुमार ने कहा कि प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. अब मतदाताओं की बारी है. अधिक से अधिक संख्या में मतदाता मतदान केंद्र में पहुंचे और मतदान करें, यह सबसे जरूरी है. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है, कि इस लोकतंत्र के महापर्व में अवश्य हिस्सा लें.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Election 2024: मतदान केंद्रों की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग, संवेदनशील और बिहार सीमा पर सीआरपीएफ तैनात