ETV Bharat / state

मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, सीमावर्ती इलाकों में होता था सप्लाई, हत्थे चढ़े 8 अपराधी - गढ़वा में 8 अपराधी गिरफ्तार

गढ़वा के मेराल प्रखंड के कुसमही गांव में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 7 हथियार के साथ 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

Mini gun factory busted in garhwa, 8 criminal arrested in garhwa, crime news of garhwa, गढ़वा में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, गढ़वा में 8 अपराधी गिरफ्तार, गढ़वा में अपराध की खबरें
पुलिस गिरफ्त में अपराधी
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 1:47 AM IST

गढ़वा: पुलिस जिले में हथियार कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और सफलता हासिल कर रही है. इसी क्रम में पुलिस को मेराल प्रखंड के कुसमही गांव में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वहां एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 7 हथियार के साथ 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए गए हैं. एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि गढ़वा में बनाए जा रहे अवैध हथियारों को सीमावर्ती राज्यों में बेचा जाता है.

देखें पूरी खबर
मिनी गन फैक्ट्री का खुलासागढ़वा एसपी श्रीकांत एस खोटरे को अपराधियों की गतिविधियों के खिलाफ लगातार गुप्त सूचनाएं मिल रही हैं. इसी दौरान उन्हें मेराल प्रखंड के कुसमही गांव में अवैध हथियार बनाने की सूचना मिली थी. एसपी ने डीएसपी मुख्यालय दिलीप खलखो के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में हथियार बनाते अपराधियों को रंगेहाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर हथियार खरीददार को भी पकड़ लिया गया है.

ये भी पढ़ें- सहायक पुलिसकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज से गरमाई राजनीति, सत्ता पक्ष और विपक्ष का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने गांव में संचालित हो रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए कई हथियार, हथियार बनाने के मशीन बरामद किए हैं. एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध हथियार बनाने और बेचने की लगातार सूचना मिल रही है. पुलिस कड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है. यहां बनाए जा रहे हथियार दूसरे राज्यों में सप्लाई किए जाते थे. पुलिस पूरा रैकेट को पकड़ने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- डंपर चालक और मालिकों की हड़ताल खत्म, 10 दिनों से काम कर रखे थे ठप

छापेमारी दल

छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी दिलीप खलखो, डीएसपी मुख्यालय गढ़वा बहामन टूटी, एसडीपीओ गढ़वा योगेंद्र कुमार, थाना प्रभारी मेराल रंजन कुमार, अजीत कुमार, संजय कुमार, पवन कुमार शामिल रहे.

गढ़वा: पुलिस जिले में हथियार कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और सफलता हासिल कर रही है. इसी क्रम में पुलिस को मेराल प्रखंड के कुसमही गांव में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वहां एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 7 हथियार के साथ 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए गए हैं. एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि गढ़वा में बनाए जा रहे अवैध हथियारों को सीमावर्ती राज्यों में बेचा जाता है.

देखें पूरी खबर
मिनी गन फैक्ट्री का खुलासागढ़वा एसपी श्रीकांत एस खोटरे को अपराधियों की गतिविधियों के खिलाफ लगातार गुप्त सूचनाएं मिल रही हैं. इसी दौरान उन्हें मेराल प्रखंड के कुसमही गांव में अवैध हथियार बनाने की सूचना मिली थी. एसपी ने डीएसपी मुख्यालय दिलीप खलखो के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में हथियार बनाते अपराधियों को रंगेहाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर हथियार खरीददार को भी पकड़ लिया गया है.

ये भी पढ़ें- सहायक पुलिसकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज से गरमाई राजनीति, सत्ता पक्ष और विपक्ष का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने गांव में संचालित हो रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए कई हथियार, हथियार बनाने के मशीन बरामद किए हैं. एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध हथियार बनाने और बेचने की लगातार सूचना मिल रही है. पुलिस कड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है. यहां बनाए जा रहे हथियार दूसरे राज्यों में सप्लाई किए जाते थे. पुलिस पूरा रैकेट को पकड़ने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- डंपर चालक और मालिकों की हड़ताल खत्म, 10 दिनों से काम कर रखे थे ठप

छापेमारी दल

छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी दिलीप खलखो, डीएसपी मुख्यालय गढ़वा बहामन टूटी, एसडीपीओ गढ़वा योगेंद्र कुमार, थाना प्रभारी मेराल रंजन कुमार, अजीत कुमार, संजय कुमार, पवन कुमार शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.