गढ़वाः जिले के रंका थाना क्षेत्र में हत्या की एक ऐसी घटना घटी है, जिसने घर वालों को हिलाकर रख दिया है. विश्रामपुर गांव के झुमेलवा टोला में पति की गला काटकर हत्या कर दी गई और पास ही सोई पत्नी का कहना है कि उसे घटना का पता ही नहीं चला. इस मामले में मृतक के पिता ने अपनी पुत्रवधु के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस इस हत्याकांड के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-3 बच्चों की मां ने कर डाला यह कांड, पहुंची सलाखों के पीछे
बताया जाता है कि रंका थाना के विश्रामपुर गांव के झुमेलवा टोला के सलीम अंसारी दूसरे प्रदेश में मजदूरी का काम करता था. कुछ दिन पूर्व ही वह घर लौटा था. बीती रात वह घर में सोया हुआ था, उसकी पत्नी भी पास थी. इसी दौरान किसी वक्त सलीम का गला काट दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पत्नी के रोने की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी पहुंचे तो सलीम की कटी गर्दन से लहू बह रहा था. हालात देखकर परिजन उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाने लगे. वहीं मृतक की पत्नी हत्या की जानकारी से इनकार करती रही. रविवार सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया है.
इसलिए पति-पत्नी में था विवाद
मृतक के पिता शेख हबीब अंसारी ने इस हत्याकांड की प्राथमिकी रंका थाना में दर्ज करा दी है. उन्होंने इसमें अपने पतोहू (पुत्रवधु) को ही आरोपी बनाया है. आरोप है कि वह हमेशा लड़ती रहती थी. मृतक के पिता ने कहा कि मेरा बेटा मुझे खाना देना चाहता था लेकिन पतोहू खाना देने का विरोध करती थी. इसी को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था, रात्रि में दोनों एक ही कमरे में सोए थे. अंदर से दरवाजा भी बंद था. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे में कैसे उसकी हत्या हो गई. वहीं रंका के एसडीपीओ सुदर्शन कुमार आस्तिक ने कहा कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. जल्द ही इस कांड का खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस इस हत्याकांड के सभी पहलू पर नजर रख रही है.