ETV Bharat / state

घुरन के भरोसे पलामू की नैया पार करने की जुगत में महागठबंधन, JMM ने कहा- टूटेगा मोदी-शाह का अहंकार

पलामू से आरजेडी प्रत्याशी घूरन राम के समर्थन में पूरा महागठबंधन उतर चुका है. इसी जेएमएम ने बैठक कर आरजेडी प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. इस दौरान उनके निशाने पर बीजेपी रही.

जेएमएम नेताओं के साथ घुरन राम
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 3:41 AM IST

गढ़वा/पलामू : पहले चरण के दौरान पलामू संसदीय सीट पर भी चुनाव होना है. इसके लिए तमाम दल अब पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर रहे हैं. इसी कड़ी में जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सह पलामू लोकसभा क्षेत्र के संयोजक मिथिलेश ठाकुर के नेतृत्व में बैठक कर आरजेडी प्रत्याशी घूरन राम को जिताने का संकल्प लिया. इस बैठक में शामिल होकर घूरन राम ने भाजपा पर कड़ा प्रहार किया.

देखें पूरी खबर.

उन्होंने कहा कि उनका भाजपा में जाना उनकी कमजोरी अथवा मजबूरी नहीं थी. उस समय ऐसी परिस्थिति बन गयी थी कि उन्हें भाजपा में जाना पड़ा था. भाजपा न तो उनकी विचारधारा है और न ही उसके प्रति उनका कोई समर्पण था. उन्होंने आरजेडी में टूट के बारे में कहा कि पार्टी नहीं व्यक्ति में टूट हुई है. लालू प्रसाद की जमीन अभी कमजोर नहीं हुई है. इस दौरान जेएमएम के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी आलाकमान शिबू सोरेन ने तन, मन और धन से महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का निर्देश दिया है. इस चुनाव में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तानाशाही भी टूटेगी.

बता दें कि राजद प्रत्याशी घुरन राम सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते हैं. नामांकन फॉर्म में इसका जिक्र है कि उनके पास सोशल मीडिया में एकाउंट नहीं है. वे सिर्फ ईमेल का इस्तेमाल करते हैं. घुरन राम गढ़व के महुलिया के रहने वाले हैं, उन्होंने 1995 में बीए किया है. 2007 के लोकसभा उपचुनाव में सांसद का चुनाव जीते थे. 2009 में राजद जबकि 2014 में जेवीएम से चुनाव लड़ा था. घुरन राम पर आदर्श आचार संहिता के पांच मामले हैं. 2005 में रांची के कांके, 2007 में मेदिनीनगर टाउन, 2009 मे मेदिनीनगर सदर, 2009 में भावनाथपुर, 2009 में ही गढ़व थाना में आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया था.

घुरन राम की पत्नी रुक्मनी देवी के पास छह गाय और चार बछड़े हैं. पत्नी सामाजिक कार्य के साथ-साथ डेयरी भी चलाती हैं. घुरन राम के पास कृषि और पेंशन आय का स्रोत है. पिछले पिछले पांच वर्ष में घुरन राम की उपेक्षा पत्नी की आय बढ़ी है. 2014 में घुरन राम के पास समग्र सकल संपति 55.56 लाख थी जबकि 2019 में 49.99 लाख है. पत्नी के पास 2014 में 23.30 लाख जबकि 2019 में 24.05 लाख रुपये की संपत्ति है. 2014 में घुरन राम के पास 8.55 लाख नगद था जबकि पत्नी के पास 5.5 लाख नगद था. 2019 में घुरन के पास 1.45 लाख और पत्नी के पास 1.15 लाख रुपये नगद है.

गढ़वा/पलामू : पहले चरण के दौरान पलामू संसदीय सीट पर भी चुनाव होना है. इसके लिए तमाम दल अब पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर रहे हैं. इसी कड़ी में जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सह पलामू लोकसभा क्षेत्र के संयोजक मिथिलेश ठाकुर के नेतृत्व में बैठक कर आरजेडी प्रत्याशी घूरन राम को जिताने का संकल्प लिया. इस बैठक में शामिल होकर घूरन राम ने भाजपा पर कड़ा प्रहार किया.

देखें पूरी खबर.

उन्होंने कहा कि उनका भाजपा में जाना उनकी कमजोरी अथवा मजबूरी नहीं थी. उस समय ऐसी परिस्थिति बन गयी थी कि उन्हें भाजपा में जाना पड़ा था. भाजपा न तो उनकी विचारधारा है और न ही उसके प्रति उनका कोई समर्पण था. उन्होंने आरजेडी में टूट के बारे में कहा कि पार्टी नहीं व्यक्ति में टूट हुई है. लालू प्रसाद की जमीन अभी कमजोर नहीं हुई है. इस दौरान जेएमएम के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी आलाकमान शिबू सोरेन ने तन, मन और धन से महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का निर्देश दिया है. इस चुनाव में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तानाशाही भी टूटेगी.

बता दें कि राजद प्रत्याशी घुरन राम सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करते हैं. नामांकन फॉर्म में इसका जिक्र है कि उनके पास सोशल मीडिया में एकाउंट नहीं है. वे सिर्फ ईमेल का इस्तेमाल करते हैं. घुरन राम गढ़व के महुलिया के रहने वाले हैं, उन्होंने 1995 में बीए किया है. 2007 के लोकसभा उपचुनाव में सांसद का चुनाव जीते थे. 2009 में राजद जबकि 2014 में जेवीएम से चुनाव लड़ा था. घुरन राम पर आदर्श आचार संहिता के पांच मामले हैं. 2005 में रांची के कांके, 2007 में मेदिनीनगर टाउन, 2009 मे मेदिनीनगर सदर, 2009 में भावनाथपुर, 2009 में ही गढ़व थाना में आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया था.

घुरन राम की पत्नी रुक्मनी देवी के पास छह गाय और चार बछड़े हैं. पत्नी सामाजिक कार्य के साथ-साथ डेयरी भी चलाती हैं. घुरन राम के पास कृषि और पेंशन आय का स्रोत है. पिछले पिछले पांच वर्ष में घुरन राम की उपेक्षा पत्नी की आय बढ़ी है. 2014 में घुरन राम के पास समग्र सकल संपति 55.56 लाख थी जबकि 2019 में 49.99 लाख है. पत्नी के पास 2014 में 23.30 लाख जबकि 2019 में 24.05 लाख रुपये की संपत्ति है. 2014 में घुरन राम के पास 8.55 लाख नगद था जबकि पत्नी के पास 5.5 लाख नगद था. 2019 में घुरन के पास 1.45 लाख और पत्नी के पास 1.15 लाख रुपये नगद है.

Intro:गढ़वा। गढ़वा झामुमों के कार्यकर्ताओं ने अपने केंद्रीय महासचिव सह पलामू लोक सभा क्षेत्र के संयोजक मिथिलेश ठाकुर के नेतृत्व में बैठक कर राजद से महागठबंधन के प्रत्याशी घूरन राम को जिताने का संकल्प लिया। वही बैठक में शरीक होकर घूरन राम ने भाजपा पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने भाजपा ज्वाइन करने और वहां से वापस आकर महागठबंधन का प्रत्याशी बनने का भी खुलाशा किया।


Body:उन्होंने कहा कि उनका भाजपा में जाना उनकी कमजोरी अथवा मजबूरी नहीं थी। उस समय ऐसी परिस्थिति बन गयी थी कि उन्हें भाजपा में जाना पड़ा था। भाजपा न तो उनकी विचारधारा है और न ही उसके प्रति उनका कोई समर्पण ही था। परिस्थिति अनुकूल बनी तो उहोंने भाजपा की घुटन को उतार फेंका और अपने असली घर में पहुंच गए। उन्होंने गढ़वा से लेकर झारखण्ड राजद में टूट के बारे में कहा कि पार्टी नहीं व्यक्ति में टूट हुई है। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद की जमीन अभी कमजोर नहीं हुई है।


Conclusion:झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी आलाकमान शिबू सोरेन ने तन, मन, धन से महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का निर्देश दिया है। इस चुनाव में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तानाशाही भी टूटेगी।
विजुअल-
बाइट-प्रत्याशी घूरन राम
बाइट-झामुमो केंद्रीय महासचिव मिथिलेश ठाकुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.