गढ़वाः जिला मुख्यालय के शुभम ज्वेलरी नामक ज्वेलरी दुकान में अचानक आग लग गयी, इसमें लगभग 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है. मौके पर दमकल गाड़ी भी पहुंची, तक तक सब कुछ राख हो चुका था. वहां उपस्थित लोग दुकानदार को ढांढस बंधा रहे थे.
बता दें कि गढ़वा मुख्य बाजार में दशरथ सोनी की ज्वेलरी दुकान शुभम ज्वेलरी में अचानक कब आग लग गयी पता ही नहीं चला. सुबह लगभग छह बजे लोगों की इसकी जानकारी हुई.
मुहल्लेवासियों ने धधकती आग को बुझाने का पूरा प्रयास किया. सूचना मिलने पर अग्निशामक वाहन भी पहुंच गया. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दुकान का फर्नीचर समेत सारा सामान पूरी तरह जल चुका था.
यह भी पढ़ेंः घर में अकेली रह रही नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, शिकायत करने गई मां को आरोपी ने पीटा
स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन दिनों से गढ़वा में बिजली गुल थी. अचानक बिजली आने के बाद वोल्टेज काफी फलेक्च्यूट कर रहा था. सम्भव है कि शॉट सर्किट से आग लगी हो.
दुकानदार के परिजन दौलत सोनी ने कहा कि आग कैसे लगी यह जानकारी नहीं हो सकी है, लेकिन आग में सब कुछ जलकर राख जरूर हो गया है. इस आगजनी में 20-22 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है