गढ़वाः पुलिस ने सघन छापेमारी कर गढ़वा प्रखंड के लखना गांव में पीट-पीटकर की गयी एक महिला की हत्या के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला का दोष बस इतना था कि वह अपराधियों को मारपीट करने से रोक रही थी. हत्या करने के बाद अपराधियों ने उसके परिजनों को ऐसा ही हस्र करने की धमकी दी थी. हत्या के बाद अपराधी फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें-रांचीः युवक के पास से सैकड़ों पासपोर्ट और लाखों रुपये बरामद, जांच में जुटी पुलिस
9 दिसंबर को लखना गांव में मोबाइल में गाना बजाने को लेकर दो समुदाय के युवकों के बीच मारपीट हो गयी थी. एक समुदाय के युवक निरंजन कुमार चंद्रवंशी की दादी 65 वर्षीया सुनरकली देवी अपने पोते को बचाने का प्रयास कर रही थी. इस दौरान दूसरे समुदाय के युवकों ने उसकी पिटाई कर दी थी. वह, वहीं गिरकर बेहोश हो गयी थी. सीने की हड्डी टूटने के कारण उसकी मौत हो गयी थी. निरंजन ने पांच युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें एक नाबालिग बताया जा रहा है, जो फरार है. पुलिस ने शेष चार आरोपियों गोल्डन खान, मुस्तफा खान, आशिक खान और गफ्फार खान को घटना के 4 दिनों के अंदर गिरफ्तार कर लिया.
एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि एसपी के आदेश पर इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया था. चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मोबाइल से गाना बजाने को लेकर मारपीट की गई थी. इस झगड़े का कारण सम्प्रदायिकता नहीं था.