गढ़वा: जिला मुख्यालय के उचरी मुहल्ला निवासी शिव प्रसाद महतो की करंट लगने से शुक्रवार को मौत हो गई, जबकि शिव प्रसाद का नाबालिग बेटा गोलू कुमार गंभीर रूप से घायल है. जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- वाणिज्यिक कोयला उत्खनन लाइसेंस की नीलामी की 18 जून को प्रधानमंत्री करेंगे शुरूआत
जानकारी के अनुसार गोलू कुमार खेत सिंचाई करने के लिए मोटर का तार जोड़ रहा था. उसी समय वह करंट के चपेट में आ गया. इसको देखकर पास में खड़े पिता शिव प्रसाद महतो बेटे के बचाने के क्रम में करंट के चपेट में आ गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने शिव प्रसाद महतो को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गोलू को अस्पताल में भर्ती किया गया है.