गढ़वाः पुलिस विभाग में एक बार फिर अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है. गढ़वा महिला थाना की थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने गढ़वा जिला पुलिस मेंस एसोशिएशन के अध्यक्ष रवि कुशवाहा के खिलाफ बदसलूकी करने एवं धमकी देने का सनहा दर्ज कराया है. उन्होंने इस मामले की शिकायत एसपी से की है, साथ ही रवि कुशवाहा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- गढ़वा में लड़के ने दो नाबालिग बहनों को दिया जहर, एक की मौत
बतौर महिला थाना प्रभारी सीमा कुमारी महिला थाना में पदस्थापित हवलदार मंजू से बगैर सूचना के थाना से गायब होने से संबंधित स्पष्टीकरण पूछा गया था, जिसका जवाब उसने नहीं दिया. रवि कुशवाहा ने अपना परिचय मेंस एसोशिएशन के अध्यक्ष के रूप में देते हुए स्पष्टीकरण वापस लेने को कहा. इनकार करने पर उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि उनकी बात नहीं मानने पर जो हस्र गढ़वा थाना पुलिस पदाधिकारी लक्ष्मीकांत और स्वामी रंजन ओझा के साथ हुआ था. वह आपके साथ भी हो सकता है, कानून उन्हें भी आता है.
महिला थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने कहा कि रवि कुशवाहा ने उनके साथ बदसलूकी की और इसका अंजाम भुगतने की धमकी दी है. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि एक हवलदार के खिलाफ कार्रवाई के खिलाफ कैसे पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ मारपीट की गई थी और अनुशासनात्मक कार्रवाई कराई गई थी. उन्होंने रवि कुशवाहा के खिलाफ सनहा दर्ज कर लिया है. साथ ही एसपी से कार्रवाई की मांग की है.