गढ़वाः कांडी कस्तूरबा की छात्रा के गर्भवती होने के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता दिखाई है. सीएम के आदेश पर गढ़वा विधायक सह सूबे के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कांडी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जाकर इस मामले की जांच की. जांचोपरांत मंत्री ने कहा कि यह मामला बच्ची की नादानी से जुड़ा है, परंतु इसकी जांच हो रही है. इसमें अगर कोई दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
बता दें कि कस्तूरबा विद्यालय कांडी की वार्डेन ने 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की के गर्भवती होने की सूचना डीईओ को दी थी. लड़की ने अपने ही चचेरे नाबालिग भाई के साथ कई बार अनैतिक संबंध स्थापित करने और उस कारण गर्भवती होने की बात स्वीकार की थी. उसके अभिभावकों ने भी इसकी पुष्टि की थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उस नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.
और पढ़ें- बालू के अवैध उठाव रोकने के लिए हफ्ते भर का अल्टीमेटम, विधायक ने कहा- नहीं रुका तो उतरेंगे सड़क पर
घटना की सूचना मिलते ही सक्रिय हुए सीएम
इस घटना की सूचना मिलते ही सूबे के सीएम हेमंत सोरेन सक्रिय हो गए और अपने मंत्री मिथिलेश ठाकुर को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. मंत्री मिथिलेश ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंचकर वार्डेन, डीईओ, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी और विद्यालय की छात्राओं से अलग-अलग बात की और इस मामले की बारीकी से जांच की. जांचोपरांत मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि यह बच्ची की नादानी का मामला है. बच्ची ने यह स्वीकार की नासमझी में उससे गलती हो गई है. जांच में पाया कि यह मामला विद्यालय के बाहर का है. इसकी सूचना विलंब से मिली इसमें वार्डेन की लापरवाही दिखती है. विधायक ने कहा कि दोषी पाए जाने वाले लोग बख्शे नहीं जाएंगे.