गढ़वा: समाज सेवा के क्षेत्र में वैसे तो कई संगठन समर्पित भाव से लगे हैं, लेकिन कुछ संगठन ऐसे हैं जो सीधे तौर पर समाज की पीड़ा को दूर करने में लगे हैं. रविवार को जिले में एक समाजिक संस्था की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उपस्थित हुए.
जिला मुख्यालय से सटे जोबरइया गांव के युवा हर साल समाज सेवा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं. इसी क्रम में रविवार को युवकों की ओर से संचालित संस्था के तत्वाधान में 125 यूनिट रक्तदान किया गया. पिछले साल भी इन युवाओं ने 102 यूनिट रक्तदान किया था. इसके साथ-साथ इन लोगों ने गरीबों के बीच कपड़ा वितरण, मरीजों के बीच फल का वितरण जैसे कार्य भी किया.
और पढ़ें- बाबूलाल मरांडी हुए एक्सपोज, बॉरो प्लेयर के सहारे सदन में है बीजेपी: सत्ता पक्ष
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि युवाओं की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मोटिवेट कर रक्तदान जैसे बड़ा कार्य किया जा रहा है. पलामू प्रमंडल ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड में 125 यूनिट रक्तदान कराने वाला कोई दूसरा संगठन नहीं है. इस मौके पर रक्तदान शिविर के आयोजक जितेंद्र पाल, आशीष अग्रवाल, सचिव प्रेम सागर सिंह, दिनेश कमलापुरी, विवेकानंद पाल, ओमप्रकाश पाल ने मंत्री का शानदार स्वागत किया.