गढ़वा: जय श्रीराम के नारे से बौखलाई पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पारा और अधिक बढ़ाने का काम गढ़वा में किया गया. भाजपा के गढ़वा नगर मंडल इकाई के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम अंकित 1000 पत्र ममता बनर्जी के नाम से भेजा है.
गढ़वा हेड पोस्ट ऑफिस में खचाखच भरे भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथों में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के नाम पत्र था. पत्र में जय श्रीराम का नारा लिखा हुआ था. पत्र के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि श्रीराम हिंदूओं के आराध्य है. जय श्रीराम कहने वालों का खाल उधेड़वाने की धमकी देने वाली ममता बनर्जी तुष्टिकरण की नीति छोड़कर हिंदुओं से प्रेम करें. बंगलादेशियों से अपर प्रेम दिखाकर हिन्दू समाज को समाप्त करने का उनका सपना पूरा नहीं होने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-ईद को लेकर निर्देश जारी, असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर, दंडाधिकारी करेंगे निगरानी
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चन्दन जायसवाल ने कहा कि श्रीराम जीवनदायनी है. जय श्रीराम से ही जीवन चलता है. उन्होंने कहा कि जय श्रीराम अंकित 1000 पत्र ममता बनर्जी के नाम भेजा गया है. वो मानसिक रूप से बीमार हो गई है. ये पत्र उन्हें स्वस्थ बनाने में मदद करेगा.