गढ़वाः गढ़वा थाने के बरवाही गांव में रविवार को तूफान ने कहर ढा दिया. तूफान के बीच बंसवारी उखड़ने से उसके नीचे छिपे तीन शख्स की बांस के नीचे दबने से मौत हो गई. मृत लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी का प्रयोग किया जा रहा है. सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें-सुरंग हादसा: मृतक मजदूरों के परिजनों को 16-16 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा
बता दें कि बरवाही गांव के फेकन भुइयां, मैनेजर भुइयां और राजेंद्र भुइयां गांव के ही बौलिया तालाब में मछली पकड़ने गए थे, उसी समय तूफान आ गया. वे उससे बचने के लिए पास के एक बांस की बंसवारी के नीचे छिप गए. लेकिन तूफान ने बंसवारी को ही उखाड़ दिया. तीनों बंसवारी के नीचे दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. ग्रामीण बांस पेड़ के नीचे दबे लोगों को निकालने में विफल रहे, बाद में जेसीबी मंगवाकर उनके शव बाहर निकाले गए.