गढ़वाः उत्तर प्रदेश के बालू माफिया अब अपने धंधे को लेकर किसी की जान लेने पर भी उतारू हो गए हैं. 15 दिसंबर की रात में बालू माफियाओं ने झारखंड के गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर के एसडीओ आलोक कुमार को कुचलने की कोशिश की. उनकी गाड़ी को बालू भरे एक बड़े ट्रक से कुचने का प्रयास किया गया. ऐन मौके पर एसडीओ का ड्राइवर उनकी मंशा को समझ गया और बिना देर किये गाड़ी को कुचलने से बचा लिया.
ये भी पढ़ेंः गढ़वा में हत्या के आरोपी ने शुरू किया था लोहा चोरी का धंधा, पुलिस ने फिर भेजा जेल
अवैध बालू ढुलाई पर कार्रवाई करने सड़क पर निकले थे एसडीओ
श्री बंशीधर नगर के एसडीओ आलोक कुमार डीसी के निर्देश पर झारखंड से यूपी जा रही बालू लदे वाहनों को पकड़ने का प्रयास कर रहे रहे थे. 20-25 ट्रक के पकड़ लिए जाने के बाद बालू माफिया बौखला गए और एसडीओ को ही रास्ते से हटाने की मंशा से उन्हें ट्रक से रौंदने का प्रयास किया. यह घटना एनएच 75 गढ़वा-यूपी बार्डर की है. इस घटना के बाद गढ़वा जिला प्रशासन सख्त हो गया है और बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
एसडीओ आलोक कुमार ने कहा कि उन्हें अवैध, ओवरलोडिंग और बिना चालान के बालू ढुलाई की सूचना मिली थी. 15 दिसxबर की रात में कार्रवाई के लिए टीम के साथ बाहर निकले थे. गार्ड द्वारा बालू लदे ट्रकों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं रुके. उनका पीछा किया गया तो उनके द्वारा उनकी गाड़ी को दोनों बगल से दबाने का प्रयास किया गया. अगर वे ओवरटेक करते तो दुर्घटना हो जाती. उनकी मंशा ठीक नहीं थी. उन्होंने कहा कि इतना कुछ होने के बावजूद उन्होंने 20 से अधिक बालू लदे ट्रकों को पकड़ा. उन्हें जिला खनन पदाधिकारी के हवाले कर दिया है. जिनकी वो जांच कर पता करेंगें कि बालू अवैध है या वैध.
घटना की जांच होगी, कार्रवाई करेंगेः डीसी
इस संबंध ने डीसी राजेश पाठक ने कहा कि उनके आदेश से ही एसडीओ कार्रवाई करने गए थे. बालू लदे ट्रकों द्वारा उनके साथ बदमाशी की गई है. वह इसकी जांच कराएंगे और कार्रवाई की जाएगी.