जमशेदपुर: शहर के पटमदा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई. युवक शिक्षा विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था. हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठनठनी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बागुरदा गांव के रहने वाले 28 साल के समीर महतो की मौत ही गई. समीर महतो कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सांसद आदर्श गांव बागुरदा का रहने वाला था, जो पटमदा बीआरसी में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था. बताया जा रहा है कि समीर किसी काम से मोटरसाइकिल से चाईबासा गया हुआ था. लौटने के दौरान पटमदा ठनठनी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें-आरजेडी ने कृषि बिल के खिलाफ दिया एक दिवसीय धरना, बिल को बताया काला कानून
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल समीर को पटमदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से उसे टीएमएच अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस समीर को लेकर टीएमएच अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों से समीर को मृत घोषित कर दिया है. इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है.